एक साथ 2207 छात्रों को मिली नौकरी

85

डॉ0 एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय के यूनिवर्सिटी इंडस्टी इंटरफेस सेल की ओर से आयोजित कैंपस प्लेसमेंट में विश्वविद्यालय व उससे सम्बद्ध कॉलेजेज के 2207 छात्रों का चयन टीसीएस में हुआ है। बीटेक, एमटेक एमसीए के 2093 छात्रों का 3 लाख 36 हजार के सालान पैकेज असिस्टेंट सिस्टम इंजीनियर प्रशिक्षु के पद पर चयन हुआ है। जबकि 114 छात्रों का चयन सिस्टम इंजीनियर के पद पर हुआ है। इन छात्रों का सालाना पैकेज 7 लाख 30 हजार रूपये होगा। एकेटीयू ने बुधवार को अपने संबद्ध कॉलेजेज को भी इस रिजल्ट की जानकारी दी। प्लेसमेंट का आयोजन माननीय कुलपति प्रो0 प्रदीप कुमार मिश्र के मार्गदर्शन और प्रोफेसर इंचार्ज यूनिवर्सिटी इंडस्टी इंटरफेस निर्देशन में किया गया था। माननीय कुलपति प्रो0 प्रदीप कुमार मिश्र ने चयनित छात्रों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। साथ ही आगे भी कैंपस प्लेसमेंट के लिए ऐसे आयोजन पर जोर दिया।