SOG गंगापार की संयुक्त टीम ने 03 अभियुक्तों को किया गिरफ्तार

102

प्रयागराज। थाना नवाबगंज पुलिस व SOG गंगापार की संयुक्त टीम द्वारा 03 अभियुक्तों निजाम अहमद पुत्र नियाज अहमद निवासी तौकलपुर थाना सोरांव जनपद प्रयागराज उम्र 32 वर्ष, मो0 वाहिद पुत्र मोहम्मद मामूक निवासी जान बक्स का पूरा थाना नवाबगंज जनपद प्रयागराज उम्र 45 वर्ष हाल मुकाम उतरावा थाना निगोहा जनपद लखनऊ व छोटे उर्फ रहमत उल्ला पुत्र स्वर्गीय फजलेरब निवासी परेवा थाना हथिगवां जनपद प्रतापगढ़ उम्र 42 वर्ष को गिरफ्तार कर कब्जे से सुशीला गन हाउस से चोरी गये शस्त्रों व कारतूसों में शेष 02 रिवाल्वर फैक्ट्री मेड व कुल 10 जिन्दा कारतूस तथा चोरी की 01 मोटर साइकिल बरामद किया गया।

प्रयागराज एसडीएम समेत 13 पर मनी लॉन्ड्रिंग का केस।जमीन घोटाले मामले में मनी लॉन्ड्रिंग का केस।रेलवे की 41 बीघा जमीन बेचने का मामला।जमीन घोटाले मामले की जांच ईडी ने शुरू की।झूंसी स्थित पूर्वोत्तर रेलवे की 41 बीघा जमीन थी।तत्कालीन SDM,नायब तहलीलदार,लेखपाल पर केस।तत्कालीन SDM रामकुमार द्विवेदी समेत 13 आरोपी।प्रॉपर्टी डीलर को जमीन देकर प्लाटिंग की गई थी।