जल्द करें चोरी का खुलासा, वरना होगा प्रदर्शन

77

युवा जिला अध्यक्ष उ0प्र0 उधोग व्यापार प्रतिनिधि मंडल कोल्हुई पहुँच पीड़ित सर्राफा व्यापारी से किये मुलाकात , जल्द से जल्द चोरी का खुलासा नही करने पर सड़क पर प्रदर्शन करने का दिया अल्टीमेटम।

सुनील कुमार पाण्डेय

महाराजगंज/कोल्हुईमहाराजगंज जनपद के कोल्हुई थाना क्षेत्र अंतर्गत कोल्हुई मुख्य कस्बे में स्थित सना जेवेलर्स नाम के एक दुकान में दो दिन पूर्व भीषड चोरी का घटना प्रकाश में आया था जिसका जायजा लेने पहुँचे उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल जनपद इकाई महराजगंज के युवा जिलाध्यक्ष संतोष अग्रहरि और पीड़ित व्यापारी से मिलकर दिया संतावना साथ ही कहाँ 3 दिन के अंदर खुलासा नही होने पर व्यापार मंडल के लोग सड़क पर उतरने का काम करेंगे। पूरी जानकारी के लिए बता दे बीती गुरुवार की रात कोल्हुई कस्बे में स्थित सना जेवेलर्स नामक दुकान में नकब काटकर 20 लाख के आभूषण तथा 50000 रुपया नगद चोरो द्वारा तिजोरी खोल जबरजस्त चोरी की घटना को अंजाम दिया गया था।

वही सूचना पाकर शुक्रवार को देर शाम युवा जिलाध्यक्ष संतोष अग्रहरि अपनी टीम के साथ पहुँच दुख प्रगट कर दुकानदार को न्याय दिलाने का आश्वाशन दिया तथा मौके पर अलाधिकारियो से फ़ोन के माध्यम से वार्ता कर जल्द से जल्द उक्त मामले की खुलासा करने की बात कही अन्यथा की स्थिति में व्यापार मंडल द्वारा उपनगर में स्थित समस्त व्यपारियो के साथ थाने का घेराव जरूरत पड़ी तो विशाल धरना प्रदर्शन करने का अल्टीमेटम दिया गया। बताते चले उक्त चोरी की सूचना मिलने पर गुरुवार सुबह में जिलाध्यक्ष संतोष अग्रहरि द्वारा संचार के माध्यम से मामले से रूबरू होकर युवा नगर अध्यक्ष कोल्हुई देव अग्रहरि को आवश्यक निर्देशन दिया गया था ।

पीड़ित व्यापारी से मिल स्थानीय प्रशासन तथा मौके पर मौजूद जिला प्रशासन से उचित कार्यवाही करने की मांग की बात कही गयी थी, गौरतलब है युवा नगर अध्यक्ष देव अग्रहरि अपने जिम्मेदारियो को निर्वहन करते हुए अपने पदाधिकारियो समेत घटनास्थल पर सुबह 8 बजे से ही पूरा दिन मौजूद दिखाई दिए और मौके पर पहुँचे पुलिस कप्तान , पुलिस क्षेत्राधिकारी से वार्ता कर उक्त चोरी के मामले में उचित कार्यवाही कर जल्द से जल्द खुलासे करने की बात कही थी, वही उक्त मौके पर नगर अध्यक्ष कोल्हुई श्रीराम जायसवाल ने कहा अगर 3 दिन के अंदर खुलासा नही की गई तो कस्बे के सभी व्यापारी सहित चक्का जाम करने को बाध्य हो जाएंगे साथ ही महामंत्री कृष्णशंकर उपाध्याय ने भी स्थानीय प्रशासन की निंदा करते हुए कहा थाने से महज 50 कदम दूरी पर अगर चोरी हो जा रही है तो कस्बे के अन्य व्यापारी कहा तक सुरक्षित है साथ ही कहा उक्त घटना बहुत ही शर्मनाक एवं दुःखद है ।

युवा नगर अध्यक्ष कोल्हुई देव अग्रहरि ने भी स्थानीय पुलिस प्रशासन को जमकर घेरा और उक्त चोरी सहित कस्बे में लगातार हो रही साप्ताहिक बाजार के दिन चोरी पर स्थानीय प्रशासन के सुरक्षा व्यस्था एवं रात्रि गश्त को लेकर कड़ी निंदा की और लगातार थानाध्यक्ष के लापरवाहियों के वजह से उक्त घटना घटित होने की बात कही। उक्त मौके पर जिलाध्यक्ष संतोष अग्रहरि समेत युवा जिला महामंत्री अनिल श्रीवास्तव, नगर अध्यक्ष नौतनवा संतोष जायसवाल, विंध्याचल अग्रहरि एवं नगर अध्यक्ष कोल्हुई श्रीराम जायसवाल ,महामंत्री कृष्णशंकर उपाध्याय युवा नगर अध्यक्ष कोल्हुई देव अग्रहरि, उपाध्यक्ष अभिषेक रौनियार, महामंत्री महेश अग्रहरि ,संयुक्त महामंत्री मोहन प्रजापति , कोषाध्यक्ष अजीज खान, मुख्य संरक्षक बिंदु जायसवाल, संगठन मंत्री असलम खान, पवन अग्रहरि, नीरज मोदनवाल, पंकज जायसवाल, सतीश वर्मा, सेराज खान, डॉक्टर विवेक मिश्र , पवन गुप्ता, बृजेश चौरसिया, ओम मद्धेसिया,अख्तर अंसारी,वसीम खान, उद्देश्य मद्धेसिया, नंदन वर्मा, पवन कसौधन, ओम मद्धेसिया आदि पदाधिकारी मौजूद रहे।