डेंगू के बढ़ते मरीज़ो की संख्या पर सपा ने घेरा नगर निगम

81

डेंगू के बढ़ते मरीज़ो की संख्या पर सपा ने घेरा नगर निगम 5 सूत्रिय ज्ञापन अपर नगर आयुक्त को सौंपा।

प्रयागराज। प्रयागराज मे डेंगू के पैर पसारने और डेंगू मरीज़ो के लगातार आँकड़े शहर की भयावह स्थिति बता रहे हैं लेकिन नगर निगम झूठे आँकड़े और झूठे आश्वासन के द्वारा शहर वासियों को भ्रम मे डाल कर स्मार्ट सिटी का दम्भ भर रहा है।समाजवादी पार्टी के यूथ विंग मुलायम सिंह यादव यूथ ब्रिगेड के प्रदेश सचिव यथांश केसरवानी के नेत्रित्व मे युवाओं ने पत्थर गिरजाघर से नगर निगम कार्यालय तक विरोध मार्च निकाल कर नगर निगम मे प्रदर्शन कर अपर नगर आयुक्त को 5सूत्रिय मांग पत्र सौंप कर डेंगू की रोक थाम पर समुचित व्यवस्था करने की मांग के साथ चेतावनी भी दी की अगर हमारी मांगो पर निगम प्रशासन ध्यान नहीं देता तो सड़को पर उग्र आन्दोलन खड़ा करने से पीछे नहीं हटेंगे।

महानगर अध्यक्ष सै०इफ्तेखार हुसैन ने अपन नगर आयुक्त से निगम कैम्पस मे डेंगू की शिकायत दर्ज करवाने को कन्ट्रोल रुम खोलने की भी मांग की।प्रयागराज की महापौर और नगर आयुक्त को सम्बोधित ज्ञापन मे पाँ प्रमुख मांगो मे डेंगू के बढ़ते प्रकोप की रोक थाम को घनी आबादी वाले क्षेत्रों मे व्यापक स्तर पर सफाई कराने ,घनी बस्तियों व मुहल्लों को चिन्हित कर मच्छर जनित लार्वा को निश्क्रिय करने को दवा का युद्ध स्तर पर छिड़काव कराने ,चोक नालियों व कूड़े खाने पर नियमित सफाई करवाने ,कोरोना वैक्सीनेशन की तरहा डेंगू मरीज़ो का मुफ्त इलाज की व्यवस्था करवाने ,लापरवाह सफाई कर्मी व मलेरिया अधिकारीयों की लापरवाही बरते पर उचित कार्यवाही के साथ डेंगू की शिकायत दर्ज करवाने को नगर निगम मे कन्ट्रोल रुम की स्थापना करवाने की मांग की गई।

प्रदर्शन करने वाले हाँथो मे तरहा तरहा के पोस्टर व बैनर लेकर डेंगू से हुई मौत पर नगर निगम से जवाब देने की मांग करते हुए जम कर नारेबाज़ी की।प्रदर्शन व ज्ञापन सौंपने वालों में सै०इफ्तेखार हुसैन ,यथांश केसरवानी ,निर्मला यादव ,रीता मौर्या ,उर्मिला यादव ,रमा कुशवाहा ,राजेश शर्मा ,सै०मो०अस्करी ,मो०ज़ैद ,शिवा केसरवानी ,आदर्श चौधरी ,मो०अफज़ल ,सागर यादव ,सचिन केसरवानी ,राजेन्द्र पटेल ,पिन्टू कुमार ,दिनेश कुमार भारतीय समेत अन्य सपा कार्यकर्ता शामिल रहे।