निर्वाचक नामावलियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण

113

भारत निर्वाचन आयोग द्वारा विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण-2021 के दौरान जोडे़ गये नये मतदाताओं (जिनका यूनिक मोबाइल नम्बर डेटाबेस में उपलब्ध है) को ई-ईपिक डाउनलोड किये जाने की सुविधा प्रदान की गई थी।
जनपद में अभी अधिकांश नये मतदाताओं (जिनका यूनिक मोबाइल नम्बर डेटाबेस में उपलब्ध है) द्वारा ई-ईपिक डाउनलोडिंग से सम्बन्धित कार्यवाही नहीं की गयी है। समस्त नये मतदाता इस सुविधा का लाभ उठाते हुये अपने ई-ईपिक को अनिवार्य रूप से डाउनलोड किया जाना है। मतदाताओं की जागरूकता एवं सुविधा हेतु भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार समस्त विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों के पदाभिहित स्थलों/पोलिंग स्टेशनों पर कैम्प दिनांक 13 मार्च, 2021 (शनिवार) को आयोजित किया जायेगा। उक्त कैम्प में बीएलओ एवं सुपरवाइजरो ंके कार्यो के पर्यवेक्षण हेतु निम्नांकित अधिकारियों को जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा तहसीलवार नामित किया गया हैः-

  1. श्री पुरूषोत्तम दास गुप्ता मुख्य राजस्व अधिकारी/उप जिला निर्वाचन अधिकारी 9454419036 रूदौली, 2 .श्री जी0एल0 शुक्ला, अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) 9454417612 मिल्कीपुर, 3. डाॅ0 वैभव शर्मा, अपर जिलाधिकारी (नगर) 9454416100 , सदर, 4 श्री जे0पी0 सिंह , अपर जिलाधिकारी (का0/व्य0) 9450385269, बीकापुर, 5 श्री संतोष सिंह, अपर जिलाधिकारी (प्रशासन), 9454416101, सोहावाल, जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी के आदेशानुसार उपरोक्त अधिकारियों द्वारा सम्बन्धित तहसील के अन्तर्गत आने वाली विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की मतदेय स्थलों की सूची जो आप सभी को पुनरीक्षण के दौरान उपलब्ध करायी जा चुकी है में से कम से कम 15 मतदान केन्द्रों का भ्रमण करते हुये बीएलओ से नये मतदाताओं (जिनका यूनिक मोबाइल नम्बर डेटाबेस में उपलब्ध है) की संख्या एवं अब तक ई-ईपिक डाउनलोड किये गये और कैम्प दिवस को डाउनलोड किये गये ई-ईपिक की संख्या प्राप्त करते हुये मतदेय स्थलवार सूचना इस कार्यालय में एवं निरीक्षण के समय की फोटोग्राफ व्हार्टसअप ग्रुप में उपलब्ध कराया जायेगा।

  2. जनपद के समस्त उप जिलाधिकारी/तहसीलदार/नायब तहसीलदार/खण्ड विकास अधिकारी/खण्ड शिक्षा अधिकारी द्वारा कम से कम 20 मतदान केन्द्रों का भ्रमण करते हुये बीएलओ से नये मतदाताओं (जिनका यूनिक मोबाइल नम्बर डेटाबेस में उपलब्ध है) की संख्या एवं अब तक ई-ईपिक डाउनलोड किये गये और कैम्प दिवस को डाउनलोड किये गये ई-ईपिक की संख्या प्राप्त करते हुये मतदेय स्थलवार सूचना उसी दिन इस कार्यालय में एवं निरीक्षण के समय की फोटोग्राफ व्हार्टसअप ग्रुप में उपलब्ध कराया जायेगा।
    अतः नये मतदाताओं (जिनका यूनिक मोबाइल नम्बर डेटाबेस में उपलब्ध है) से आग्रह है कि उक्त आयोजित किये जा रहे कैम्प दिवस का ई-ईपिक डाउनलोडिंग हेतु लाभ उठायें।