7 सितम्बर से विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान

80

अयोध्या। जिलाधिकारी अनुज कुमार झा की अध्यक्षता में जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक सम्पन्न हुई। इस बैठक का मुख्य उद्देश्य स्वस्थ सेवाओं में बेहतर सुधार करना और स्वास्थ्य विभाग की जो महिलाओं, बच्चों आदि पर आधारित कार्यक्रम है इसमें तेजी लाना है। जिलाधिकारी ने कहा कि जो पिछली बैठक में निर्णय लिया गया था जिसमें बच्चों व गर्भवती महिलाओं का बेहतर देखभाल करना, बच्चों का टीकाकरण तथा स्वास्थ्य केन्द्रों, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों आदि में बेहतर चिकित्सा सुविधा देना प्रमुख था तथा इसमें यह भी था कि निष्क्रिय आशाओं को निकाला जाय। आयुष्मान भारत के तहत गोल्डेन कार्डो के निर्माण में तेजी लायी जाय आदि बिन्दु प्रमुख था, पर देखने में आ रहा है कि इसमें मानक के अनुसार कार्य नही किये जा रहे है। इसमें स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी रूचि नही ले रहे है इसमें कार्य तेजी से करें तथा महिला चिकित्सालय में तैनात चिकित्सकों का अन्य प्रोफेशनल दृष्टिकोण है इसलिए मुख्य चिकित्सा अधिकारी सभी का लेखा जोखा तैयार करें।

आगामी 7 सितम्बर से विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान चलाया जायेगा। उसको समयबद्वता के साथ तथा जहां पर बुखार आदि के मरीज है, को मेडिकल किट उपलब्ध कराया जाय तथा टीकाकरण आदि में तेजी लायी जाय। जिलाधिकारी ने कहा कि पश्चिमी जनपदों मथुरा आदि जनपदों में नये प्रकार के बुखार बच्चों में यह अन्य को देखने में मिल रहा है। इसके लिए सर्तकता बरतने के निर्देश दिये गये है। इस बैठक में जननी सुरक्षा योजना, प्रधानमंत्री मातृत्व वन्दना योजना, मातृ स्वास्थ्य कार्यक्रम, गर्भवती महिलाओं का पंजीकरण, नियमित टीकाकरण, परिवार नियोजन, पुरूष/महिला नसबंदी आदि कार्यक्रमों की समीक्षा की गयी। हेल्प एवं वेलनेस सेन्टर के निर्माण सम्बंधित, आशा सम्मेलन, नर्स स्वास्थ्य उपकेन्द्रों का कायाकल्प आदि योजना के तहत सुदृढ़ीकरण आदि प्रमुख था। घर-घर जाकर सर्वे का कार्य 7 नवम्बर से 16 नवम्बर तक चलाया जाना है। जिसमें टेस्टिंग ट्रीटमेंट आदि को प्राथमिकता दी जायेगी। इस बैठक में मुख्य चिकित्सा अधिकारी तथा उनके सहायकों द्वारा योजना का बिन्दुवार प्रस्तुत दी गयी। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी सहित चिकित्सक एवं अन्य लोग उपस्थित थे।