एच0आई0वी0 /एड्स विषय पर 20 से 25 मार्च तक विशेष स्वास्थ्य शिविर

108

अयोध्या। आज दिनांक 19 मार्च 2021 को सायं 05 बजे जिलाधिकारी अनुज कुमार झा की अध्यक्षता में एच0आई0वी0/एड्स के संचालन समिति की बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें नोडल अधिकारी डा0 अजय मोहन ने समस्त सदस्यों को अवगत कराया कि जनपद के समस्त व्लाकों के सामु0स्वा0केन्द्र पर दिनांक 20 मार्च से 25 मार्च 2021 तक एच0आई0वी0 /एड्स विषय पर विशेष स्वास्थ्य शिविर लगाये जायेगे जिसमें एच0आई0वी0 काउन्सलर पर आने वाले समस्त मरीजों की एच0आई0वी0,टी0बी0, तम्बाकू नियंत्रण कार्यक्रम के बारे विशेष काउन्सलिंग की जायेगी। उसके उपरान्त एच0आई0वी0 की निःशुल्क जांच कराया जायेगा ।

उपरोक्त जांच रिपोर्ट नाको के गाइड लाइन के अनुसार गोपनीय रखी जाती है। किसी भी अधिकारी एवं आमजन के सामने शेयर नहीं की जाती है।यदि कोई तम्बाकू उपयोग करने वाला मरीज मिलता है तो उसे राज्य सरकार द्वारा प्रदत्त निकोटीन गम जो कि समस्त स्वास्थ्य केन्द्रो पर निःशुल्क उपलब्ध है के माध्यम से तम्बाकू छोड़ने की सलाह दी जायेगी। नोडल अधिकारी ने समस्त सदस्यों को अवगत कराया कि जिस किसी व्यक्ति को लगातार दस्त होना,उल्टी होना या ऐसी अन्य बीमारी जिसका इलाज तो किया जा रहा है पर वह सही न हो रहा है। वह अपनी एच0आई0वी0 की जांच समस्त सामु0स्वा0के0 पर निःशुल्क करा सकता है।


मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 घनश्याम ने समस्त सदस्यों एवं जिलाधिकारी महोदय को अवगत कराया कि यह बीमारी असुरक्षित यौन सम्बन्ध से , संक्रमित निडिल से एवं एच0आई0वी0 संकमित ब्लड से एक दूसरे को फैलता है। साथ उठने बैठने या साथ में खाना खाने से नहीं फैलता है।
राज्य सरकार द्वारा प्रस्तावित स्वास्थ्य शिविर में निम्नलिखित महत्वपूर्ण गतिविधियाॅ निम्नवत हैः-

  1. सामान्य स्वास्थ्य जाॅच एवं दवा वितरण।
  2. एच0आई0वी0/एड्स एवं यौन संचरित रोगों पर परामर्श ,परीक्षण एवं उपचार।
  3. एच0आई0वी0 परामर्श एवं जाॅंच के दौरान पूर्ण गोपनीयता बनाये रखना।
  4. गर्भवती महिलाओं की प्रशव पूर्व जांच।
  5. प्रति ब्लाक 01 स्वास्थ्य शिविर हेतु च्तमचनइसपबपजल कार्यक्रम के अन्तर्गत लोककला- दल जिसका चयन उ0प्र0 राज्य एड्स नियंत्रण सोसाइटी द्वारा किया गया है के स्तर से प्रचार-प्रसार का कार्यक्रम आयोजित किया जाना है।
  6. स्वास्थ्य शिविरों हेतु सरकार द्वारा निर्धारित कोविड-19 गाइडलाइन का शतप्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित किया जायेगा।
  7. समस्त ब्लाक पर एक सूचक हेतु फ्लैक्स पर निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का सूचना होगा।
  8. जनपदीय अधिकारी उपरोक्त शिविर का औचक निरीक्षण/पर्यवेक्षण करेंगे।
    बैठक में मुख्य विकास अधिकारी अनीता यादव, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 घनश्याम सिंह, वेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी,जिला पंचायत अधिकारी, समस्त अधीक्षक,समस्त खण्ड शिक्षा अधिकारी,समस्त आर0बी0एस0के के चिकित्साधिकारी,डी0पी0एम0 , एन0ए0एम0 तथा जनपद के अन्य अधिकारी भी उपस्थित रहे।