15 को अगस्त भारतीय डाक विभाग द्वारा तिरंगे झंडे की विशेष बिक्री

209

15 अगस्त 2022 स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर भारतीय डाक विभाग द्वारा तिरंगे झंडे की विशेष बिक्री।

सभी सर्व साधारण को अत्यंत हर्ष के साथ सूचित करना हैं कि भारत को आजाद हुये 15 अगस्त 2022 को 75 वर्ष पूर्ण हो रहे हैं जिसके 75 सप्ताह पहले ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 12 मार्च 2021 को गुजरात के साबरमती आश्रम अहमदाबाद से अमृत महोत्सव की घोषणा की।

आजादी के इस अमृत महोत्सव का जश्न “हर-घर तिरंगा” फहराकर मनाया जा रहा हैं। डाक विभाग द्वारा “हर-घर तिरंगा” कैम्पेन को सफल बनाने के लिए प्रत्येक डाकघर में कपड़े से बना तिरंगा झण्डा आम लोगो के लिए उपलब्ध कराया जा रहा हैं। इसी तारतम्य में लखनऊ जीपीओ में मात्र 25/- रुपए में कपड़े से बना तिरंगा झण्डा आम लोगो के लिए उपलब्ध हैं।

आप सभी लोगो से अपील की जाती हैं कि आप लोग लखनऊ जीपीओ से तिरंगा झण्डा प्राप्त कर “हर-घर तिरंगा” कैम्पेन में बढ़चढ़ कर हिस्सा ले और आजादी के इस अमृत महोत्सव को सफल बनाए।