विशेष सचिव ने चिकित्सा महाविद्यालय का किया निरीक्षण

95

विशेष सचिव शुभ्रा सक्सेना ने स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय का किया निरीक्षण।मेडिकल कालेज के अवशेष कार्य को गुणवत्ता एवं मानक के अनुसार पूर्ण कराये।

प्रतापगढ़। विशेष सचिव, चिकित्सा शिक्षा विभाग शुभ्रा सक्सेना द्वारा आज जनपद के स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान विशेष सचिव ने प्रशासनिक भवन, केन्द्रीय पुस्तकालय, आडिटोरियम, लेक्चर हॉल, प्रयोगशाला, गर्ल्स एवं व्वाय हास्टल, आवासीय भवन, शैक्षणिक भवन का गहन निरीक्षण किया। मेडिकल कालेज के प्राचार्य से विशेष सचिव ने इक्यूपमेन्ट एवं फर्नीचर की उपलब्धता के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त की। प्राचार्य द्वारा बताया गया कि 248 फर्नीचर का टेण्डर कर दिया गया है जिनमें से 54 फर्नीचर प्राप्त हो गये है अवशेष 194 फर्नीचर की आपूर्ति की कार्यवाही की जा रही है।

विशेष सचिव ने प्राचार्य को निर्देशित किया कि जो इक्यूपमेन्ट प्राप्त हो गये है उनका इन्सटालेशन करा लिया जाये। उन्होने फर्नीचर की क्वालिटी का परीक्षण मुख्य विकास अधिकारी से कराने की अपेक्षा की। अभी तक लिफ्ट का संचालन पूर्ण न किये जाने पर विशेष सचिव ने नाराजगी व्यक्त की और राजकीय निर्माण निगम के परियोजना प्रबन्धक को निर्देशित किया कि अविलम्ब अधूरे कार्य मानक के अनुसार पूर्ण किये जाये। परियोजना प्रबन्धक द्वारा बताया गया कि अक्टूबर तक सभी निर्माण कार्य पूर्ण किये जाने है। अभी तक 85 प्रतिशत कार्य पूर्ण कर लिये गये है। विशेष सचिव ने अवशेष कार्य गुणवत्ता एवं मानक के अनुसार पूर्ण कराये जाने का निर्देश दिया।

प्राचार्य द्वारा बताया गया कि अभी तक पर्याप्त स्टाफ की तैनाती नही हो पायी है शीघ्र ही इसकी कार्यवाही पूर्ण कर ली जायेगी। महानिदेशक चिकित्सा शिक्षा कार्यालय से स्टाफ की तैनाती हेतु आउटसोर्सिंग एजेन्सी की चयन की कार्यवाही की जा रही है। प्राचार्य ने बताया कि मेडिकल कालेज में कोविड-19 के सम्भावित तीसरी लहर को दृष्टिगत रखते हुये सभी तैयारियॉ पूर्ण कर ली गयी है। इसी दौरान विशेष सचिव ने जिला अस्पताल का निरीक्षण किया। उन्होने नर्सिंग हास्टल, आक्सीजन प्लाण्ट एवं अन्य वार्डो का निरीक्षण किया। प्राचार्य द्वारा बताया गया कि सर्जरी एवं मेडिकल में 78-78 तथा आईसीयू में 20 बेड संचालित किये जा रहे है। इसी के साथ उन्होने पीकू वार्ड का भी निरीक्षण किया जिसमें 20 बेड आरक्षित किये गये है। निरीक्षण के दौरान मुख्य विकास अधिकारी प्रभाष कुमार, मेडिकल कालेज के प्राचार्य डा0 आर्य देश दीपक, जिला सूचना अधिकारी विजय कुमार उपस्थित रहे।