विशेष प्रशिक्षण

99

अयोध्या । सहायक निदेशक सेवायोजन ने बताया कि राज्य सरकार की योजना के अन्तर्गत समाज के अनुसूचित जाति, जनजाति एवं अन्य पिछड़ी जाति के शिक्षित युवक/युवतियों को सेवायोजित कराने के लिए क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय अयोध्या के अन्तर्गत शिक्षण एवं मार्गदर्शन केन्द्र के माध्यम से एक वर्ष का विशेष प्रशिक्षण प्रदान करने की व्यवस्था है।

जनपद के अनुसूचित जाति/जनजाति एवं अन्य पिछड़ी जाति के ऐसे अभ्यर्थी जिन्होंने हाईस्कूल में अंग्रेजी विषय के साथ इंटरमीडिएट परीक्षा उत्तीर्ण कर ली हो, 18 से 35 वर्ष के बीच की आयु के हों तथा क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय अयोध्या में पंजीकृत हो। ऐसे अभ्यर्थी उपरोक्त प्रशिक्षण के लिए अपना आवेदन पत्र शिक्षण एवं मार्गदर्शन केन्द्र, क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय अयोध्या में 25 मार्च 2021 सायं 5 बजे तक जमा कर दें। आवेदन पत्र का प्रारूप कार्यालय के नोटिस बोर्ड पर चस्पा है।


उन्होंने आगे बताया कि इस केन्द्र में हिन्दी टंकण एवं हिन्दी आशुलिपि के साथ सामान्य गणित, सचिवीय पद्धति तथा बुक कीपिंग एण्ड एकाउण्टेन्सी, सामान्य अंग्रेजी, सामान्य ज्ञान, सामान्य हिन्दी, कम्प्यूटर आदि विषयों का प्रशिक्षण दिया जाता है। इसके साथ ही प्रशिक्ष़्ाण अवधि में कम्प्यूटर आदि विषयों का प्रशिक्षण दिया जाता है। इसके साथ ही प्रशिक्षण अवधि में अनुसूचित जाति एवं जनजाति के प्रशिक्षणार्थियों को उपलब्धता के आधार पर रू0 200 प्रतिमाह की दर से छात्रवृत्ति भी देय है।


प्रशिक्षण हेतु आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों का साक्षात्कार 26 मार्च 2021 को होगा। अभ्यर्थी अपने मूल प्रमाण पत्रों तथा आधार कार्ड के साथ 26 मार्च को प्रातः 10 बजे इस कार्यालय में उपस्थित हों। इस सम्बंध में किसी भी प्रकार का मार्ग व्यय आदि देय नही है। प्रशिक्षण योजनान्तर्गत निर्धारित योग्यता वाले दिव्यांग अभ्यर्थियों को प्राथमिकता से विचारित किया जायेगा।