जीवन का अहम हिस्सा है खेल- डॉ0 अजय कुमार

103

खेल हमारे जीवन का एक अहम हिस्सा है,वरिष्ठ सपा नेता ने खिलाड़ियों में भरा जोश, किया सम्मानित – डॉ0अजय कुमार

अमेठी सुल्तानपुर- चौहान क्रिकेट क्लब द्वारा आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट में पहुंचे बतौर मुख्य अतिथि वरिष्ठ सपा नेता डॉ0 अजय कुमार ने खिलाड़ियों मे जोश भरा। फाइनल मैच जे0के0कंप्यूटर व ए0पी0एस0 के बीच खेला गया। रोमांचक मुकाबले में जे0के0 कंप्यूटर ने तीन विकेट से जीत दर्ज कर ट्रॉफी पर कब्जा जमाया। जगदीशपुर विधानसभा क्षेत्र के भावी प्रत्याशी व सपा नेता ने खिलाड़ियों को सम्मानित किया। मालूम हो कि विगत 3 फरवरी से जगदीशपुर क्षेत्र के सिठौली मे क्रिकेट क्लब की ओर से क्रिकेट मैच चल रहा, जिसका फाइनल मैच बुधवार को खेला गया।

खेल कूद मनुष्य के जीवन का एक अभिन्न अंग है। खेल मनोरंजन और शक्ति का भंडार हैं। हम मनुष्य को मानसिक और शारीरिक दोनों प्रकार से स्वस्थ रहना बहुत ही आवश्यक होता है जिसमे खेल कूद बहुत अहम भूमिका निभाता है। खेल कूद स्वास्थ्यवर्धक होते हैं, ये शरीर के विभिन्न अंगों के उचित संचालना में मददगार होते हैं।

डॉ 0 अजय कुमार ने कहा खेल हमारे जीवन का आवश्यक हिस्सा है। स्वस्थ शरीर और दिमाग काे विकसित करने के लिए खेल महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। खेल कई प्रकार के होते हैं, जाे हमारे शारीरिक के साथ मानसिक विकास में मदद करते हैं। लगातार पढ़ाई के दौरान कई बार तनाव की स्थिति होती है। ऐसे में खेल इस तनाव को दूर करने का बेहतर माध्यम है। हमारे देश में खेलों को उतनी प्राथमिकता नहीं मिलती, जितनी शिक्षा को दी जाती है। जिस तरह दिमाग का सही विकास के लिए शिक्षा जरूरी है, उसी तरह शारीरिक विकास के लिए खेल महत्वपूर्ण हैं। शिक्षा के माध्यम से हम टीम भावना नहीं सीख सकते, लेकिन खेल से यह संभव है।

मुख्य अतिथि विधानसभा जगदीशपुर के सपा नेता डॉ0 अजय कुमार ने खिलाड़ियों को पुरस्कृत करते हुए कहा कि खेल हमारे जीवन का एक अहम हिस्सा है।यह हमारे शारीरिक व मानसिक दोनो ही विकास का श्रोत है। खेल हमारे शरीर के रक्त परिसंचरण मे सहायक है, वही दूसरी ओर हमारे दिमागी विकास मे लाभकारी है।खेल व्यायाम का सबसे अच्छा साधन माना जाता है। खेल ही हमारे शरीर को हस्ट-पुस्ट गतिशील एवं स्फूर्ति प्रदान करने मे सहायक होते है।

जगदीशपुर विधानसभा में विधायक उम्मीदवार की चर्चा में उन्होंने कहा कि अब जगदीशपुर की जनता योग्य और पढ़ा लिखा प्रत्याशी चाहती है ऐसा विधायक नहीं चाहती कि विधायक कोई और हो काम कोई और करें।

उन्होंने आयोजक बाबू वसीम व खालिद प्रधान की तारीफ करते हुए कहा कि ऐसे आयोजन से बच्चों की प्रतिभाओं में निखार आता है, इस मौके पर महफूज, समीर, तस्लीम, सहीम, अनस, मुस्तफा हसीब,तस्सू,फैजान, इज़रत,जहांगीर,अयूब खान , विमलेश तिवारी,राजन पांडे,जितेंद्र पासी , अनिल यादव,मुन्ना आदि मौजूद रहे।मुख्य अतिथि के द्वारा कमेटी को ₹1000 व मैन ऑफ द सीरीज को ₹500 सहयोग राशि प्रदान की गई।