श्री राम जन्मभूमि मंदिर निर्माण प्रक्रिया एक कदम और आगे

91

अयोध्या श्री राम जन्मभूमि मंदिर निर्माण प्रक्रिया एक कदम और आगे बढ़ गई, पिछले 5 अगस्त 2020 को माननीय प्रधानमंत्री भारत सरकार श्री नरेंद्र भाई मोदी जी ने अयोध्या पधार कर मंदिर निर्माण की प्रक्रिया को प्रारंभ कर दिया था , इस अवसर पर 9 शिलाओं का पूजन माननीय प्रधानमंत्री जी ने किया था , गर्भ ग्रह में रखे जाने वाली अन्य सभी चांदी की वस्तुओं का पूजन भी किया गया था, स्वयं प्रधानमंत्री जी अपने साथ एक कलश लेकर आए थे , वह सभी वस्तुएं उसी समय से सुरक्षित रखी थी, आज समुद्र तल से 91 मीटर ऊंचाई पर अर्थात जिस धरातल पर बैठकर माननीय प्रधानमंत्री जी ने पूजन किया था उस तल से लगभग 14 मीटर नीचे गर्भ ग्रह के स्थान पर चारों कोनों में शास्त्रीय विधि से 9 शिलाएं स्थापित कर दी गई, साथ ही साथ वास्तु विधि के अनुसार स्थापत्य द्वारा निर्धारित अन्य शिलाएं भी रखी गई, जो अन्य शिलाये रखी गई उनके चित्र आपकी जानकारी के लिए प्रस्तुत है ।

—चम्पत राय