सेंट जोसेफ कॉलेज ने धूमधाम से मनाया 8वां स्थापना दिवस

88

सेंट जोसेफ कॉलेज ने धूमधाम से मनाया 8वां स्थापना दिवस।शिक्षा के साथ अन्य गतिविधियों में सराहनीय योगदान-नीरज बोरा।उत्कृष्ठ प्रदर्शन करने वाले बच्चे हुए सम्मानित।

राकेश यादव

लखनऊ। सीतापुर रोड स्थित सेंट जोजफ का 8वां स्थापना दिवस समारोह धूमधाम से मनाया गया। समारोह में मुख्य अतिथि प्रदेश के पूर्व उप मुख्यमंत्री डॉ दिनेश शर्मा व विशिष्ठ अतिथि के रूप में विधायक नीरज बोरा शामिल हुए। इस मौके पर कक्षा 1 से 11 तक के छात्र छात्राओं को जिन्होंने अपनी कक्षा में प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले बच्चो को मुख्य अतिथि ने सम्मानित किया नया।

कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन कर सरस्वती वंदना के साथ किया गया। सेंट जोसेफ विद्यालय समूह की संस्थापक अध्यक्ष पुष्पलता अग्रवाल ने इस अवसर पर विद्यालय परिवार के प्रत्येक सदस्य को अपनी शुभकामनाएं प्रेषित की। मुख्य अतिथि डॉ दिनेश शर्मा ने कहा कि सेंट जोसेफ विद्यालय की सीतापुर रोड स्थित शाखा सफलता के नित नए आयाम अर्जित कर रहा है और यहां के छात्र छात्राओं को बेहतर सुविधाओं के साथ उच्च कोटि की शिक्षा प्रदान की जा रही है। जिसके लिए उन्होंने विद्यालय परिवार के प्रत्येक सदस्य विशेषकर शिक्षक शिक्षिकाओं की सराहना की।छात्र छात्राओं को सफलता का आयाम हासिल करना है। डॉक्टर नीरज वोरा ने विद्यालय की उपलब्धियों के लिए विद्यालय प्रबंध निदेशक अनिल अग्रवाल की प्रशंसा करते हुए कहा कि शिक्षा ही नहीं वरन हर क्षेत्र में चाहे वह कला का क्षेत्र हो या गणतंत्र दिवस परेड में विद्यालय की भूमिका या किसी भी सामाजिक गतिविधियों में विद्यालय के छात्र छात्राओं का योगदान अत्यंत सराहनीय योगदान किया है। उन्होंने विद्यालय के बेहतर भविष्य की कामना करते हुए सभी सभी को अपनी शुभकामनाएं दी।

विद्यालय प्रबंधन निदेशक अनिल अग्रवाल ने कहा कि कोविड-19 के पश्चात पुनः लगभग दो वर्षों के बाद विद्यालय विधिवत रूप से संचालित हो रहा है और छात्र छात्राओं को गुणवत्ता परक शिक्षा बहुत ही योग्य शिक्षक शिक्षिकाओं के द्वारा दी जा रही है, जिन्होंने कोरोना काल में भी अपनी अहम योगदान और सभी प्रयासों को करते हुए छात्र छात्राओं को बेहतर शिक्षा मुहैया कराई और आज वर्तमान में जब छात्र-छात्राएं विद्यालय में हैं तो उन्हें केवल शिक्षा ही नहीं उसके साथ उन का सर्वांगीण विकास हो के लिए सभी प्रकार के प्रयास किए जा रहे हैं। किसी भी विद्यालय के लिए यह सौभाग्य का विषय है कि उसके छात्र-छात्राएं हर क्षेत्र में अपना परचम लहरा रहे हो।इस मौके पर विद्यालय के प्रधानाचार्य अमिता सिंह के साथ विभिन्न विभागों के इंचार्ज, शिक्षक शिक्षिकाएं एवं बड़ी संख्या में अभिभावक मौजूद रहे।