कर्मचारी शिक्षक समन्वय समिति का धरना स्थगित

90
  • कर्मचारी शिक्षक समन्वय समिति ने 25 जुलाई को प्रस्तावित धरना, कैंडल मार्च कार्यक्रम स्थगित किया….!
  • विलम्ब से ही सही आंदोलन की तैयारियों के बीच DA/DR रिलीज करने पर सरकार का धन्यवाद….!
    राज्य सरकार द्वारा जनवरी 2022 से महगाई भत्ता/महगाई राहत का शासनादेश जारी कर दिये जाने के परिप्रेक्ष्य मे कर्मचारी शिक्षक समन्वय समिति, उ.प्र.ने 25 जुलाई को लखनऊ मे प्रस्तावित धरना एवं कैंडल मार्च कार्यक्रम को स्थगित कर दिया है। समन्वय समिति के समन्वयक अमरनाथ यादव ने कहा कि माह जून 2021 से दिसम्बर 2021 के बीच बढ़ी महगाई की भरपाई का इंतजार प्रदेश के कर्मचारी शिक्षक पेंशनर्स कर रहे थे सरकार टाल रही थी विवश होकर समन्वय समिति एवं उससे जुड़े महासंघों/परिसंघों/संघों के शीर्ष नेतृत्व को आंदोलन की घोषणा करनी पड़ी थी। विलम्ब से ही सही आंदोलन की तैयारियों के बीच सरकार ने संज्ञान लेते हुये वांछित शासनादेश जारी कर दिया है इसके लिए मा.मुख्यमंत्री जी और उनकी सरकार को धन्यवाद।समिति के प्रवक्ता बी.एल.कुशवाहा ने अपने जायज हक के लिए समन्वय समिति से जुड़े सभी संगठनों के पदाधिकारियों, सदस्यों को उनके परिश्रम,दृढ़ निश्चय व आंदोलन की तैयारी के लिए धन्यवाद देते हुये बधाई, शुभकामनाएं दी हैं और भविष्य मे जायज कामन मुद्दों का समाधान कराने के लिए इसी तरह एकजुट रहने की अपील किया है।