स्टार्टअप्स तैयार करने को स्टार्टअप कार्यक्रम का शुभारम्भ

83

[responsivevoice_button voice=”Hindi Female” buttontext=”इस समाचार को सुने”]

माइटी स्टार्टअप हब और मेटा ने एक्सटेंडेड रियल्टी प्रौद्योगिकियों में अगली पीढ़ी के स्टार्टअप्स तैयार करने के लिए एक्सआर स्टार्टअप कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। एक्सीलेटर कार्यक्रम से 40 अर्ली एज स्टार्टअप्स को एक्सआर प्रौद्योगिकियों पर आधारित उत्पाद और समाधान तैयार करने में सहायता मिलेगी। ग्रांड चैलेंज से 80 नवाचारकर्ताओं को चुना जाएगा और उसके बाद भारत में एक्सआर प्रौद्योगिकी इकोसिस्टम के विकास में योगदान देने के लिए सहयोग के उद्देश्य से 16 का चयन किया जाएगा।

इलेक्ट्रॉनिकी एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय (माइटी) और मेटा की एक पहल माइटी स्टार्टअप हब (एमएसएच) ने देश भर में एक्सआर प्रौद्योगिकी स्टार्टअप्स को समर्थन और गति देने के लिए आज एक्सीलेटर कार्यक्रम के शुभारम्भ का ऐलान किया।यह पहल यानी एक्सआर स्टार्टअप कार्यक्रम मेटावर्स के लिए कौशल और तकनीकी क्षमताओं के विकास पर जोर देती है और इससे देश में अगमेंटेड रियल्टी (एआर) और वर्चुअल रियल्टी सहित इन उभरती हुई प्रौद्योगिकियों के लिए इकोसिस्टम को आकार देने में सहायता मिलेगी।

इस अवसर पर अपने संबोधन में, इलेक्ट्रॉनिकी एवं सूचना प्रौद्योगिकी, कौशल विकास और उद्यमिता राज्य मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने कहा, “यह प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के अगले 10 साल को भारत के टेकेड- युवा भारतीयों के लिए अवसरों से परिपूर्ण बनाने के विजन को हासिल करने के लिहाज से एक महत्वपूर्ण दिन है। यह मेटावर्स के क्षेत्र में भी एक अहम मील का पत्थर है, जो इंटरनेट के उभरते भविष्य का एक अहम हिस्सा है। मैं मेटा के साथ भागीदारी होने की उम्मीद करता हूं और साथ ही आशा करता हूं कि इससे भारत को 2025 तक 5 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाने के लिए सरकार के विजन के क्रम में भविष्य की प्रौद्योगिकियों में निवेश में बढ़ोतरी को प्रोत्साहन मिलेगा।”

2015 में लॉन्च हुए डिजिटल इंडिया प्रोग्राम ने कैसे नागरिकों के जीवन, शासन एवं लोकतंत्र में बदलाव किया, कैसे भारत की डिजिटल अर्थव्यवस्था को प्रोत्साहन दिया और कैसे उभरती हुई प्रौद्योगिकियों में प्रमुख क्षमताएं विकसित कीं, इस पर बोलते हुए केंद्रीय मंत्री ने कहा, “पीएम के डिजिटल इंडिया विजन के मुताबिक, यह स्पष्ट है कि भारत अब ज्यादा समय तक प्रौद्योगिकी का सिर्फ एक उपभोक्ता बना रहने नहीं जा रहा है, बल्कि यह उभरती प्रौद्योगिकियों के उत्पादन में एक लीडर बनने जा रहा है।”

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/image002GSEU.jpg
टियर 2/ टियर 3 शहरों से आने वाले भारतीय स्टार्टअप्स भारत एवं दुनिया के लिए भविष्य की प्रौद्योगिकी और इंटरनेट को आकार देंगे – एमओएस राजीव चंद्रशेखर

2 और 3 टियर शहरों के भारतीय स्टार्टअप्स की क्षमताओं और उनको प्रोत्साहन देने की नरेन्द्र मोदी सरकार की प्रतिबद्धता पर जोर देते हुए केंद्रीय मंत्री ने कहा, “विशेष रूप से 2/ 3 टियर शहरों के युवा भारतीय स्टार्टअप वेब 3.0, ब्लॉकचेन, एआई, मेटावर्स आदि उभरते हुए प्रौद्योगिकी क्षेत्रों में एक अहम भूमिका निभाएंगे और भारत एवं दुनिया के लिए प्रौद्योगिकी और इंटरनेट के भविष्य को आकार देंगे।”

भागीदारी पर अपने विचारों को साझा करते हुए मेटा के वाइस प्रेसिडेंट (ग्लोबल पॉलिसी) जोएल कपलन ने कहा, “भारत भविष्य की प्रौद्योगिकियों को परिभाषित करने में एक अहम भूमिका निभाएगा। भारत में होने वाले फैसलों और निवेश से इन चर्चाओं की दिशा तय होगी कि कैसे प्रौद्योगिकी ज्यादा आर्थिक अवसर पैदा हो सकते हैं और लोगों के लिए बेहतर नतीजे हासिल हो सकते हैं। यह अहम है कि हम ऐसा इकोसिस्टम तैयार करने में सहायता करें जिससे भारत के टेक स्टार्टअप्स और नवाचारकर्ता मेटावर्स की नींव तैयार करने में सक्षम होंगे।”

श्री कपलन ने कहा कि डिजिटल इंडिया कार्यक्रम के तहत भारत में कई प्रयास किए हैं और कहा कि मेटा टियर 2/ 3 शहरों में नई पीढ़ी के स्टार्टअप्स को समर्थन देने के लिए भारत सरकार के साथ साझेदारी को प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा, “अपनी टेक प्रतिभाओं, उद्यमिता की भावना, तेजी से उभरते हुए इकोसिस्टम के साथ भारत सबसे ज्यादा जीवंत बाजारों में से एक है।”एक्सीलेटर कार्यक्रम प्रति स्टार्टअप 20 लाख रुपये के अनुदान के साथ एक्सआर प्रौद्योगिकियों में काम कर रहे 40 प्रारंभिक चरण के स्टार्टअप्स को समर्थन देगा। इसके अलावा, ग्रांड चैलेंज से शिक्षा, अध्ययन और कौशल, स्वास्थ्य, खेल एवं मनोरंजन, एग्रीटेक एवं क्लाइमेट एक्शन और पर्यटन एवं स्थायित्व जैसे क्षेत्रों के प्रारंभिक चरण के नवाचारकर्ताओं को प्रोत्साहन मिलेगा।

नवाचारकर्ताओं को आरएंडी के चरण से विकास योग्य उत्पादों और सेवाओं के विस्तार में सहयोग दिया जाएगा। पहले 80 नवाचारकर्ताओं का एक बूटकैम्प में शामिल होने के लिए चयन किया जाएगा, जिनमें से कुल 16 नवाचारकर्ताओं को 20 लाख (प्रत्येक को) रुपये का अनुदान उपलब्ध कराया जाएगा और साथ ही न्यूनतम व्यवहार्य उत्पाद (एमवीपी)/ प्रोटोटाइफ के विकास में सहयोग दिया जाएगा।

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/image003LX83.jpg

एक्सीलेटर और ग्रांड चैलेंज के माध्यम से स्टार्टअप्स और नवाचाकर्ताओं को ग्राहकों के साथ संपर्क, भागीदारी के अवसरों और पूंजी जुटाने में भी सहयोग दिया जाएगा।

एक्सआर स्टार्टअप कार्यक्रम को चार संस्थानों – इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ इन्फोर्मेशन टेक्नोलॉजी- हैदराबाद फाउंडेशन, हैदराबाद, तेलंगाना (सीआईई आईआईआईटी-एच); एआईसी एसएमयू टेक्नोलॉजी बिजनेस इनक्यूबेशन फाउंडेशन (एआईसी-एसएमयूटीबीआई), रांगपो, सिक्किम; गुजरात यूनिवर्सिटी स्टार्टअप एंड आंत्रप्रेन्योरशिप काउंसिल (जीयूएसईसी), अहमदाबाद, गुजरात और फाउंडेशन फॉर इनोवेशन एंड टेक्नोलॉजी ट्रांसफर (एफआईटीटी), आईआईटी दिल्ली, नई दिल्ली द्वारा कार्यान्वित किया जाएगा। ये संस्थान स्टार्टअप्स को एक्सआर प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में अखिल भारतीय आंदोलन तैयार में रणनीतिक रूप से सक्षम बनाएंगे।

एक्सआर स्टार्टअप कार्यक्रम को मेटा के एक्सआर प्रोग्राम्स एंड रिसर्च फंड का समर्थन हासिल है, जिसके तहत उद्योग भागीदारों, नागरिक अधिकार समूहों, सरकारों, गैर-लाभकारी और शैक्षणिक संस्थानों के साथ मिलकर कार्यक्रमों और व्यापक अनुसंधान में दो साल की अवधि में 50 मिलियन डॉलर का निवेश किया जाएगा।

[/Responsivevoice]