राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग ने चिकित्सालय का किया निरीक्षण

174

राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग के सदस्यों द्वारा चिकित्सालय का निरीक्षण।

बहराइच। राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग के सदस्य अनीता अग्रवाल व श्याम त्रिपाठी ने अपने 02 दिवसीय जनपद भ्रमण कार्यक्रम के प्रथम दिन जनपद पहुॅच कर महर्षि बालार्क चिकित्सालय के निरीक्षण के दौरान महिला चिकित्सालय, महर्षि बालार्क चिकित्सालय के चिल्ड्रेन वार्ड व वन स्टाप सेन्टर का निरीक्षण कर विभिन्न व्यवस्थाओं का जायज़ा लिया तथा मौके पर मौजूद अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये।महिला चिकित्सालय के निरीक्षण के दौरान ग्राउण्ड फ्लोर पर समुचित साफ-सफाई न पाये जाने पर नाराज़गी व्यक्त की गयी। इस अवसर पर मौजूद चिकित्सकों द्वारा बताया गया कि ऑधी के कारण गैलरी गन्दी हो गयी है। सदस्यों की ओर से चिकित्सालय के ज़िम्मेदारान को निर्देश दिया गया कि साफ-सफाई पर विशेष ध्यान दिया जाय।

निरीक्षण के दौरान महिला मदस्य ने लेबर रूम, सिक न्यू बार्न बेबी यूनिट, कंगारू मदर केयर यूनिट, प्रि व पोस्ट नेटल केयर वार्ड सहित अन्य वार्डों का निरीक्षण भर्ती मरीज़ों व उनके तीमारदारों से फीड बैक प्राप्त की।इसके पश्चात सदस्यों ने चिल्ड्रेन वार्ड का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान बच्चों की माताओं से चिकित्सालय द्वारा प्रदान की जाने वाली सुविधाओं के बारे में जानकारी प्राप्त की। निरीक्षण के दौरान पीकू, एन.आर.सी., बच्चों के प्ले ग्राउण्ड का भी निरीक्षण कर आवश्यक जानकारी प्राप्त की गयी। इसके उपरान्त गेंदघर स्थित वन स्टाप सेन्टर का सदस्यों द्वारा निरीक्षण कर बालिकाओं को प्रदान की जाने वाली सुविधाओं के बारे में जानकारी प्राप्त की। इस अवसर पर जिला प्रोबेशन अधिकारी विनय कुमार सिंह, सीएमएस डॉ. एम.एम.एम. त्रिपाठी, चिकित्सालय के प्रबन्धक रिज़वान, बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. पी.के. वर्मा सहित अन्य सम्बन्धित मौजूद रहे। न्यूज़ ऑफ इंडिया ( एजेंसी)