स्वास्थ विभाग के फार्मेसिस्ट आंदोलन को राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद का समर्थन

91

लखनऊ। राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद ने डिप्लोमा फार्मेसिस्ट एसोसिएशन उत्तर प्रदेश द्वारा किए जा रहे आंदोलन को पूर्ण समर्थन देते हुए शासन से मांग की है कि डिप्लोमा फार्मेसिस्ट एसोसिएशन की सभी 20 सूत्री मांगों पर तत्काल शासनादेश निर्गत किया जाए ।परिषद के महामंत्री अतुल मिश्रा ने कहा कि पूर्व में फार्मेसिस्ट संवर्ग की वेतन विसंगति , पदनाम परिवर्तन, प्रिसक्रिप्शन राइट, कैडर पुनर्गठन सहित विभिन्न मुद्दों पर शासन स्तर पर सहमति बनी थी लेकिन उन पर शासनादेश निर्गत नहीं हुए, जिसके कारण उत्तर प्रदेश के सभी फार्मेसिस्ट नाराज हैं ।

डिप्लोमा फार्मेसिस्ट एसोसिएशन उत्तर प्रदेश, राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद का एक महत्वपूर्ण घटक है इसलिए राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद फार्मेसिस्ट एसो के आंदोलन का पूर्ण समर्थन करता है ।श्री मिश्रा ने शासन से मांग की कि संघ की मांगों को मानते हुए शासनादेश निर्गत करने चाहिए, अन्यथा की स्थिति में यदि फार्मेसिस्टों का आंदोलन और आगे बढ़ता है अथवा शासन द्वारा आंदोलन में कोई दमनात्मक कार्यवाही की जाती है तो तत्काल उत्तर प्रदेश के सभी कर्मचारी इस आंदोलन में भागीदारी के लिए बाध्य होंगे।