हिन्दू महासभा के प्रदेश अध्यक्ष ऋषि त्रिवेदी हिरासत में

164

हिन्दू महासभा के प्रदेश अध्यक्ष ऋषि त्रिवेदी हिरासत में। लक्ष्मण टीला मुक्तियात्रा रद होने के बावजूद लिया गया हिरासत में। रिहाई की मांग को लेकर गुडम्बा थाने पर कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन।

लखनऊ। अखिल भारत हिन्दू महासभा के प्रदेष अध्यक्ष ऋषि त्रिवेदी को आज निकाली जाने वाली लक्ष्मण टीला मुक्ति संकल्प यात्रा रद होने के बावजूद बीती मध्य रात्रि को हिरासत में ले लिया गया। मालूम हो कि प्रषासन से अनुमति न मिलने के बाद संकल्प यात्रा को रद कर प्रदेश कार्यालय में संकल्प यज्ञ करने की घोषणा की थी। आज होने वाले यज्ञ की तैयारी कर बीती रात को सीतापुर स्थित अपने गांव बिसवां चले गये थे, जहां अचानक दल-बल के साथ पहुंची पुलिस ने हिन्दू महासभा के प्रदेष अध्यक्ष ऋषि त्रिवेदी को हिरासत में ले लिया, जैसे ही यह खबर पार्टी के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं के पास पहुंची वैसे ही काफी संख्या बीती मध्य रात्रि गुडम्बा थाने पहुंच गये और जमकर पुलिस के इस कृत्य का विरोध प्रदर्शन किया और प्रदेश अध्यक्ष की रिहाई की मांग की। रात्रि लगभग दो बजे पुलिस प्रशसन ने सुबह तक रिहा करने के आष्वासन के बाद मामला तो षान्त हो गया, लेकिन जब उन्हें सुबह भी रिहा नहीं किया तब तत्काल पार्टी के सैकड़ों की संख्या में एक बार गुडम्बा थाने का घेराव करने पहुंच गये और करीब 11ः00 बजे सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने थाने को घेर लिया और कुर्सी रोड पर जाम लगा दिया। जिसके कारण आवागमन पूरी तरह से बाधित हो गया। पुलिस प्रदर्शन कर रहे कार्यकर्ताओं को शांत कराने में जुटी थी लेकिन सफलता नहीं मिली। मौके पर आसपास के थानों की पुलिस भी बुला ली गई है। प्रदर्षन के दौरान हिन्दू महासभा के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष संजय श्रीवास्तव, प्रदेष संयोजक पंकज तिवारी, युवा प्रकोष्ठ प्रदेश अध्यक्ष गौरव शुक्ला, जागू आश्रम के महन्त योगेन्द्र दास, प्रदेश महासचिव सिद्धार्थ दुबे, प्रदेश मंत्री श्रीराम तिवारी, संत प्रकोश्ठ के अध्यक्ष बाबा महादेव, हिन्दूवादी नेता शिवपूजन दीक्षित, शिवसेना के प्रदेश उपाध्यक्ष गौरव वर्मा, महन्त अवैधनाथ चैरिटेबल ट्रस्ट के सचिव मोहित मिश्रा, लखनऊ जिला अध्यक्ष नीरज शुक्ला, श्रमिक प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष गोपी कृष्ण, विधि प्रकोष्ठ के अध्यक्ष षैलेन्द्र श्रीवास्तव सहित सैकड़ों की संख्या में लोग मौजूद थे। विदित हो कि अखिल भारत हिन्दू महासभा ने पिछले रविवार को आवश्यक बैठक आयोजित कर लक्ष्मण टीला की मुक्ति के लिये आज 22 मई को संकल्प यात्रा निकालने की घोषणा की थी। इस घोषणा के साथ ही टीले वाली मस्जिद के मौलाना फजल उर मन्नानी ने प्रशसन को अपनी कौम के साथ यात्रा को रोकने की दी गयी चेतावनी के बाद प्रशासन ने दबाव में आकर यात्रा की अनुमति नहीं दी, जिसके बाद प्रषासन की बात को मानते हुये हिन्दू महासभा ने यात्रा का रद कर आज प्रदेष कार्यालय में संकल्प यज्ञ करने करने के साथ लक्ष्मण टीला की मुक्ति के लिये आगे लड़ाई जारी रखने का निर्णय लिया था।