निषाद पार्टी के प्रदेश सचिव ने थामा आप का दामन

82

निषाद पार्टी के प्रदेश सचिव ने थामा आप का दामन । एससीएसटी विंग के प्रदेश अध्यक्ष महेश बाल्मीकि ने दिलाई सदस्यता।

लखनऊ। आम आदमी पार्टी के प्रदेश कार्यालय में बुधवार को निषाद पार्टी छोड़कर उनके प्रदेश सचिव अमन कुशवाहा केजरीवाल की नीतियों में भरोसा जताने पहुंचे। आम आदमी पार्टी में शामिल कराते हुए एससीएसटी विंग के प्रदेश अध्यक्ष महेश बाल्मीकि ने भरोसा जताया कि अमन कुशवाहा के आने से कानपुर मंडल में पार्टी को मजबूती मिलेगी। इस मौके पर अमन कुशवाहा ने निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय निषाद पर पिछड़े समाज के वोटों का व्यापार करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि संजय निषाद ने पिछड़ा  समाज को छलने का काम किया है। अमन कुशवाहा ने 300 यूनिट फ्री बिजली, पुराना बिजली बकाया माफ, किसानों के लिए फ्री बिजली और हर साल 10 लाख नौकरियां एवं बेरोजगारी भत्ता देने की केजरीवाल की गारंटी का जिक्र करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश में आम आदमी पार्टी की सरकार निषाद एवं सर्व समाज के कल्याण के लिए जरूरी है।