05 शहरों में मेट्रो रेल सुविधा वाला राज्य बना UP

125

05 शहरों में मेट्रो रेल सुविधा वाला उ0प्र0 देश का एकमात्र राज्य।

मेट्रो आधुनिक पब्लिक ट्रांसपोर्ट की सुविधा है। 05 शहरों में मेट्रो रेल सुविधा वाला उत्तर प्रदेश, देश का एकमात्र राज्य है। छठे शहर आगरा में मेट्रो रेल का निर्माण युद्धस्तर पर चल रहा है। प्रदेश में एयर कनेक्टिविटी को भी बेहतर किया गया है। आज प्रदेश में 09 एयरपोर्ट क्रियाशील हैं, जहां से 80 गंतव्यों के लिए हवाई सेवाएं संचालित हो रही हैं। 05 नए हवाई अड्डों को शीघ्र संचालित करने का कार्य चल रहा है। आने वाले समय में प्रदेश 05 अन्तर्राष्ट्रीय हवाई अड्डों वाला देश का पहला राज्य बन जाएगा। विद्युत उत्पादन में प्रदेश में विद्युत जेनेरेशन, ट्रांसमिशन एवं डिस्ट्रीब्यूशन के लक्ष्यों को आगे बढ़ाते हुए आजादी के बाद से विद्युत से वंचित प्रदेश के 01 लाख 21 हजार गांवों में बिजली पहुंचाई गई हैं। अब विद्युत वितरण में भेदभाव नहीं होता है। प्रदेश के सभी जनपदों में जिला मुख्यालय पर 24 घण्टे, तहसील मुख्यालय पर 20 से 22 घण्टे एवं गाँवों में 16 से 18 घण्टे की अनवरत विद्युत आपूर्ति का कार्य आगे बढ़ाया जा रहा है।

विगत 05 वर्षों में प्रदेश में विभिन्न प्रकार की कनेक्टिविटी को बेहतर तरीके से आगे बढ़ाने का कार्य किया गया है। पूर्वांचल और बुन्देलखण्ड एक्सप्रेस-वे राष्ट्र को समर्पित हो चुके हैं। गोरखपुर लिंक एक्सप्रेस-वे, बलिया लिंक एक्सप्रेस-वे एवं गंगा एक्सप्रेस-वे का निर्माण प्रगति पर है। आज एक्सप्रेस-वे प्रदेश के रूप में उत्तर प्रदेश की नई पहचान बनी है। इन्टर स्टेट कनेक्टिविटी के अन्तर्गत प्रदेश को पड़ोसी मित्र राष्ट्र नेपाल के साथ ही पड़ोसी राज्यों-बिहार, झारखण्ड, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, राजस्थान, हरियाणा तथा उत्तराखण्ड से विगत 05 वर्षों में 4-लेन से जोड़ा गया है। प्रदेश में सभी जिला मुख्यालयों को 4-लेन की कनेक्टिविटी के साथ ही, प्रत्येक तहसील व ब्लॉक मुख्यालयों को 2-लेन मार्ग तथा प्रत्येक गांव को बेहतर कनेक्टिविटी प्रदान करने का कार्य वृहद स्तर पर किया जा रहा है।