प्रदेश की अर्थव्यवस्था नई ऊंचाईयों पर-योगी

73

उत्तर प्रदेश का निर्यात 1.56 लाख करोड़ रु0 का, इसमें ओ0डी0ओ0पी0 तथा एम0एस0एम0ई0 का बड़ा योगदान। प्रदेश ने ‘एक जिला,एक मेडिकल कॉलेज’ की दिशा में कदम बढ़ा दिए है। सभी 75 जिलों के परम्परागत उद्यम को ‘एक जनपद, एक उत्पाद योजना के माध्यम से आगे बढ़ाया गया। उत्तर प्रदेश ने न केवल इन्फ्रास्ट्रक्चर डेवलेपमेण्ट व गरीब कल्याणकारी योजनाओं को आगे बढ़ाने में कामयाबी हासिल की, बल्कि टूरिज्म के क्षेत्र में भी अच्छी प्रगति की।उ0प्र0 डोमेस्टिक व विदेशी पर्यटकों का पसंदीदा स्थान के साथ टूरिज्म में नंबर वन बन रहा।श्री काशी विश्वनाथ धाम की दिव्यता या भव्यता की बात हो या भगवान श्रीराम की जन्मस्थली अयोध्या, भगवान श्रीकृष्ण की जन्मभूमि मथुरा-वृन्दावन का समग्र विकास, यह सभी पर्यटकों को खूब लुभा रहे। प्रदेश में भगवान बुद्ध से जुड़े 06 प्रमुख स्थल, यह बौद्ध सर्किट का केन्द्र बिन्दु।वर्तमान समय में देश आजादी का अमृत महोत्सव मना रहा, हमारा लक्ष्य आजादी के शताब्दी वर्ष में भारत को दुनिया की सबसे बड़ी ताकत बनाने का है।

प्रदेश सरकार के प्रयासों से प्रदेश की अर्थव्यवस्था नई ऊंचाई को छू रही है। सरकार ने कम खर्च पर अधिक रोजगार की सम्भावना पर जोर देते हुए सभी 75 जिलों के परम्परागत उद्यम को ‘एक जनपद, एक उत्पाद योजना (ओ0डी0ओ0पी0) के माध्यम से आगे बढ़ाया गया है। वर्तमान में उत्तर प्रदेश का निर्यात 1.56 लाख करोड़ रुपये का है। इसमें ओ0डी0ओ0पी0 तथा एम0एस0एम0ई0 का बड़ा योगदान है। उन्होंने कहा कि ओ0डी0ओ0पी0 को बढ़ावा देने के लिए इसके उत्पादों की डिजाइनिंग, पैकेजिंग, ब्राण्डिंग व मार्केटिंग पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है।उत्तर प्रदेश ने ‘एक जिला, एक मेडिकल कॉलेज’ की दिशा में कदम बढ़ा दिए हैं। वर्ष 1947 से लेकर वर्ष 2017 तक उत्तर प्रदेश में सिर्फ 12 राजकीय मेडिकल कॉलेज थे। वर्ष 2017 के बाद 05 वर्षों में प्रदेश सरकार ने 35 नए मेडिकल कॉलेजों का निर्माण कराया है या करा रही है। प्रदेश में 02 एम्स बनाए गए हैं। राज्य सरकार द्वारा नर्सिंग एजुकेशन को बढ़ावा दिया जा रहा है। उत्तर प्रदेश ने न केवल इन्फ्रास्ट्रक्चर डेवलेपमेण्ट व गरीब कल्याणकारी योजनाओं को आगे बढ़ाने में कामयाबी हासिल की है, बल्कि टूरिज्म के क्षेत्र में भी अच्छी प्रगति की है। उत्तर प्रदेश डोमेस्टिक व विदेशी पर्यटकों का पसंदीदा स्थान के साथ टूरिज्म में नंबर वन बन रहा है। श्री काशी विश्वनाथ धाम की दिव्यता या भव्यता की बात हो या भगवान श्रीराम की जन्मस्थली अयोध्या, भगवान श्रीकृष्ण की जन्मभूमि मथुरा-वृन्दावन का समग्र विकास, यह सभी पर्यटकों को खूब लुभा रहे हैं। उत्तर प्रदेश में भगवान बुद्ध से जुड़े 06 प्रमुख स्थल हैं, यह बौद्ध सर्किट का केन्द्र बिन्दु है।