बिजली संकट के बीच एसटीएफ ने कोयला तस्करों को दबोचा

87

बिजली संकट के बीच एसटीएफ ने कोयला तस्करों को दबोचा, 5 हजार कुंतल कोयला बरामद।

प्रयागराज। उत्तर प्रदेश स्पेशल टास्क फोर्स की टीम ने बिजली संकट के बीच मिर्ज़ापुर से कोयला तस्करों के बड़े गैंग पर कार्रवाई करते हुए 5000 कुंतल कोयला बरामद किया है। संगठित अपराध को रोकने का काम कर रही यूपी एसटीएफ ने बड़ी कार्यवाई की है इस बार एसटीएफ की टीम ने बिजली संकट के बीच मिर्ज़ापुर से कोयला तस्करों के बड़े गैंग पर कार्रवाई करते हुए 5000 कुंतल कोयला बरामद किया है। यूपी एसटीएफ की इस कार्यवाई से सरकार काफी खुश है। एडीजी एसटीएफ अमिताभ यश के मुताबिक सोनभद्र व आस-पास के जनपदों में अवैध रूप से कोयले की तस्करीके सम्बन्ध में कई बार सूचनाएं मिली जिस पर वाराणसी यूनिट को इस मामले की जांच दी गयी जिसमे जांच के दौरान मुखबिर सूचना पर मिर्ज़ापुर ज़िले के अदलहाट थाना क्षेत्र के अन्नपूर्णा धर्मकांटा एवं श्री साईं धर्मकांटा के पास घेराबंदी कर कोयले से भरी ट्रक व ट्रैक्टरों को रोका गया जिसके आगे एक कार भी थी जिसमें कुछ लोग सवार थे । घेराबंदी करते हुए सरगना समेत 15 तस्करों को मौके से गिरफ्तार किया गया है।