अयोध्या में 12 दिव्यांग बच्चों की सफल करेक्टिव सर्जरी

110

अयोध्या – आज जिलाधिकारी अनुज कुमार झा व मुख्य विकास अधिकारी प्रथमेश कुमार के कुशल दिशा निर्देशन में जिला चिकित्सालय अयोध्या में आर्थाे सर्जन डा0 आशीष श्रीवास्तव ने 12 दिव्यांग बच्चों की करेक्टिव सर्जरी सफलतापूर्वक की गयी। कार्यक्रम में सीएमएस जिला चिकित्सालय अयोध्या एवं उनके सहयोगी कर्मचारी उपस्थित थे।

इस अवसर पर सम्बंधित सर्जन को सम्मानित किया गया। उक्त जानकारी जयनाथ गुप्ता जिला दिव्यांगजन सशक्कतीकरण अधिकारी अयोध्या ने देते हुये आगे बताया कि जिला दिव्यांगजन सशक्कतीकरण विभाग द्वारा संचालित दिव्यांगजनों के करेक्टिव सर्जरी की योजना जिसमें 0 से 14 वर्ष तक के बच्चों के दिव्यांगता, अपंगता दूर करने एवं सुधार करने हेतु 21 प्रकार की निशुल्क करेक्टिव सर्जरी किया जाता है।

इस योजना के तहत पूरे जनपद में चिन्हांकन शिविरों के माध्यम से चिन्हित 50 दिव्यांग बच्चों का करेक्टिव सर्जरी जिला चिकित्सालय एवं राजकीय मेडिकल कालेज के आर्थो विभाग द्वारा किया जाना है। जिलाधिकारी ने आगे बताया कि आपरेशन के उपरांत बच्चों हेतु आवश्यक विशेष कैलीपर, उपकरण एवं जूते उक्त योजना के तहत विशेषज्ञ संस्थान द्वारा बच्चों को निशुल्क उपलब्ध कराये जायेंगे ताकि ये दिव्यांग बच्चें आम बच्चों की तरफ सुरक्षित एवं सामान्य जीवन जी सकें।

आज प्रथम चरण में जिन 12 बच्चों की सफल करेक्टिव सर्जरी की गयी है उनमें से 6 बच्चें विकासखण्ड सोहावल, 3 बच्चें विकासखण्ड मयाबाजार, 2 बच्चें विकासखण्ड पूराबाजार एवं एक बच्चा विकासखण्ड मसौधा के है। अवशेष 38 बच्चों की करेक्टिव सर्जरी द्वितीय एवं तृतीय चरण में जिला चिकित्सालय एवं राजर्षि दशरथ राजकीय मेडिकल कालेज जनपद अयोध्या के आर्थो विभाग द्वारा मार्च माह के तृतीय सप्ताह तक पूर्ण कर ली जायेगी।

मुख्य विकास अधिकारी प्रथमेश कुमार ने जनपद के विकासखण्ड अमानीगंज, हरिग्टनगंज, मिल्कीपुर, तारून, बीकापुर, रूदौली एवं मवई के दिव्यांग लाभार्थियों को सूचित किया है कि एडिप योजना अन्तर्गत भारतीय कृत्रिम अंग निर्माण निगम (एलिम्को) कानपुर के द्वारा कृत्रिम अंग सहायक उपकरण योजनान्तर्गत उनकी आवश्यकतानुसार उपकरण प्रदान करने हेतु पूर्व में चिन्हित किया गया था एवं उनको उपकरण प्राप्त करने हेतु प्राप्ति रसीद इस आशय के साथ उपलब्ध करायी थी कि वितरण शिविर में प्राप्ति रसीद लेकर अपना उपकरण प्राप्त करेंगे, किन्तु 27 फरवरी 2021 तक उनके द्वारा उपकरण अभी तक प्राप्त नही किया गया है। मुख्य विकास अधिकारी श्री प्रथमेश कुमार ने सभी दिव्यांगजनों से अपील की है कि विकासखण्ड अमानीगंज, मिल्कीपुर, हरिग्टनगंज के लाभार्थी अपनी रसीद मूल रूप में लेकर विकासखण्ड परिसर मिल्कीपुर में तत्काल जाकर प्राप्त करें। इसी तरह बीकापुर एवं तारून के लाभार्थी विकासखण्ड बीकापुर में रूदौली एवं मवई विकासखण्ड के लाभार्थी विकासखण्ड रूदौली में प्राप्ति रसीद लेकर तत्काल अपना उपकरण प्राप्त करें।