03 मार्च 2023 तक का गन्ना मूल्य भुगतान

222
03 मार्च 2023 तक का गन्ना मूल्य भुगतान
03 मार्च 2023 तक का गन्ना मूल्य भुगतान

रौज़ागाँव चीनी मिल ने किया दिनांक 03 मार्च 2023 तक का गन्ना मूल्य भुगतान।

अब्दुल जब्बार एडवोकेट

अयोध्या/भेलसर। बलरामपुर चीनी मिल्स लिमिटेड, इकाई रौजागांव, जिला अयोध्या द्वारा वर्तमान पेराई सत्र 2022-23 में दिनांक 03 मार्च 2023 तक क्रय किए गए गन्ने का गन्ना मूल्य 10.36 करोड़ रुपए का भुगतान दिनांक 09-03-2023 को कर दिया गया है तथा किसानों का गन्ना मूल्य किसानों के संबंधित बैंक खाते में भेज दिया गया है। चीनी मिल के यूनिट हैड सुधीर कुमार ने किसानों से अपील की वे मिल को साफ-सुथरा,जड़, मिट्टी,अगोला, पत्ती रहित ताजा गन्ना ही आपूर्ति करें।


यूनिट हैड सुधीर कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि रौजागाँव चीनी मिल किसानो का गन्ना मूल्य भुगतान साप्ताहिक रूप से समय से कर रही है तथा चीनी मिल परिसर मे किसानो के लिए सभी मूलभूत सुविधाए की समुचित व्यवस्था है। साथ ही यूनिट हेड के द्वारा किसानों से अपील की गई कि गन्ना प्रजाति Co0238 में लाल सड़न रोग का भयंकर प्रकोप हो जाने के कारण उक्त प्रजाति खेती के योग्य नहीं रह गई है अतः सभी किसान भाई चीनी मिल के स्टाफ से सम्पर्क कर गन्ने की नई प्रजाति Co15023, Co0118 की बुवाई अपलैण्ड में एवं CoLk14201 की बुवाई जलभराव वाले क्षेत्रों में अधिक से अधिक क्षेत्र फल में करें।

READ MORE-दलित पत्रकारिता के आयाम


इकबाल सिंह महाप्रबंधक गन्ना ने किसान भाइयो से अनुरोध किया कि किसान भाई, बसंतकालीन गन्ना बुवाई हेतु स्वस्थ गन्ना प्रजाति का गन्ना बीज Co. 15023, Co. 0118 & CoLk14201 अपने क्षेत्र के सुपरवाइजर से मिल कर शीघ्रता के साथ सुरक्षित करा लें जिससे कि ससमय बुवाई हो सके। साथ ही किसान भाईयों से अनुरोध है कि गन्ने की फसल में कटाई ( हार्वेस्टिंग) से 10 दिन पहले एक (01) सिचाई अवश्य कराए जिससे गन्ने के वजन में किसी प्रकार का कमी नहीं आएगी एवं उसकी पेडी में भी बहुत अच्छा फुटाव होगा। इसके साथ ही अच्छी पेड़ी की पैदावार लेने के लिए पेड़ी प्रबंधन यंत्र (RMD) या ट्रेश मलचर का प्रयोग करने के साथ साथ ठूंठों पर ईथाफोन का छिड़काव अवश्य करें जिससे कि पेड़ी का फुटाव अच्छा हो।

इसी क्रम में महाप्रबन्धक गन्ना के द्वारा गन्ने की फसल में लगने वाले चोटी बेधक कीट(टाप बोरर) जिसकी तितली चमकदार सफ़ेद रंग की होती है और सुबह के समय गन्ने की पत्तियों पर बैठी दिखाई पड़ती है उसके नियंत्रण हेतु रात्रि में खेतों के पास प्रकाश की व्यवस्था करके नीचे टब या किसी बर्तन में पानी रखने हेतु बताया गया जिससे टाप बोरर की तितली को खत्म किया जा सके इसके साथ ही सभी किसान भाई बलराम एप का नया वर्जन गूगल प्ले स्टोर से डाउन्लोड कर खेती, पर्ची, भुगतान आदि से संबन्धित समस्त सूचना प्राप्त करने के साथ साथ अपनी समस्या का निस्तारण /प्रशनों का उत्तर प्राप्त कर सकते है।