सुपरटेक होगा नेस्तनाबूद !

108

नोएडा के सेक्टर-93 ए में सुपरटेक के दोनों टावर सियान और एपेक्स को 28 अगस्त को ध्वस्त किया जाना है। इसे लेकर तैयारियां युद्धस्तर पर चल रही हैं। 28 अगस्त की सुबह सुपरटेक के टावर एपेक्स और सियान के आसपास के टावरों को सुबह सात बजे तक खाली करा दिया जाएगा। 11 बजे तक इस बात की जांच की जाएगी कि कोई व्यक्ति या पशु अंदर तो नहीं रह गया।इसके बाद आसपास के छह मार्गों को बैरिकेड लगाकर बंद कर दिया जाएगा, जहां पुलिस तैनात रहेगी। विस्फोट दोपहर 2:30 बजे किया जाएगा। इस दौरान नोएडा होते हुए दिल्ली व मथुरा, आगरा और लखनऊ को जोड़ने वाले नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे को भी करीब आधे घंटे के लिए बंद किया जाएगा।

रविवार होने के कारण दिल्ली से आगरा-मथुरा के बीच का सफर करने वाले लोगों की संख्या अधिक रहती है। ऐसे में पुलिस ने अपील की है कि नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे को दोपहर दो बजकर 15 मिनट से पहले पार कर लें या फिर विस्फोट होने के बाद करीब 20 मिनट तक इंतजार करना पड़ सकता है। अगर हवा की दिशा एक्सप्रेस-वे की तरफ हुई, तो यह इंतजार धूल का गुबार हटने तक बढ़ सकता है।

ध्वस्तीकरण के लिए ये हैं तैयारियां-

टावरों का ध्वस्तीकरण- रविवार, दोपहर 2:30 बजे l 
सुबह 7 बजे तक आसपास की सोसायटी खाली करा ली जाएंगीl   
टावर के पास छह लोगों की टीम रहेंगी।
एडफिस का एक, जेट डिमोलिशन के तीन, एक ट्रिगर मैन व एक पुलिस अधिकारी।
एक्सक्लूशन जोन- टावरों के दायीं व बायीं ओर 250 मीटर, 450 मीटर आगे व 270 मीटर पीछे तक रहेगी। यहां किसी को जाने की अनुमति नहीं होगी।
 10 स्थानों पर बेरिकेडिंग जोन बनाकर  आठ मार्ग मार्ग बंद किए जाएंगे।
टावर के आसपास आठ मार्ग रहेंगे। यहां वाहनों का आवागमन पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा।
 गेझा मार्केट पूरे दिन बंद रहेगीl   
नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे बंद रहेगा।
विस्फोट के 15 मिनट पहले से लेकर विस्फोट के 20 मिनट बाद तक इमरजेंसी सर्विस, मेडिकल सर्विस, इमरजेंसी असेंबली प्वाइंट, व्यू प्वाइंट होंगे।
 विस्फोट के दौरान, उससे पहले और बाद में ध्वनि, वायु प्रदूषण नापने को दस जगह उपकरण लगेंगे।
 आइजीएल की पाइपलाइन- विस्फोट व कंपन से बचाने के लिए स्टील की प्लेट और कुशन लगाए गए हैं।
महामाया फ्लाईओवर के पास से सेक्टर-37 होते हुए शशि चौक, सिटी सेंटर, सेक्टर-71 होकर फेज-2 की ओर निकलेगा।
 परी चौक की ओर से आने वाले ट्रैफिक को सेक्टर-128 स्थित जेपी अस्पताल से पहले लेफ्ट टर्न ले पुश्ता मार्ग पर डायवर्ट होगा।
 एनएसइजेड से एल्डिको चौक व सेक्टर-108 जाने के लिए एल्डिको चौक से पंचशील अंडरपास होते हुए जाना होगा।
 एनएसइजेड, सेक्टर-83 से सेक्टर-92 चौक व श्रमिक कुंज जाने को एल्डिको चौक से पंचशील अंडरपास से जाना होगा।
  सेक्टर-93 श्रमिक कुंज चौक से सेक्टर-82 जाने के लिए श्रमिक कुंज चौक से गेझा तिराहा की ओर ट्रैफिक डायवर्ट रहेगा।  सेक्टर-105 हाजीपुर, सेक्टर-108 से एल्डिको चौक होकर सेक्टर-83, फेज-2 एनएसइजेड जाने के लिए सेक्टर-105 और 108 चौक से गेझा तिराहा या नोएडा एक्सप्रेसवे की ओर भेजा जाएगा।

दोनों टावर के पास से आवारा कुत्तों को हटा रही टीम

सुपरटेक के दोनों टावर के ध्वस्तीकरण के दौरान आवारा कुत्ते इसकी जद में आ सकते हैं। इसके लिए 100 मीटर की रेंज में घूमने वाले आवारा कुत्तों को पकड़ने का काम किया जा रहा है।

टावर ध्वस्त करने में बाधा नहीं बनेगी बारिश और आंधी

भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार, 28 अगस्त को जिले में दिन में एक-दो बार बारिश या गरज के साथ बौछार और आंशिक रूप से बादल छाए रह सकते हैं। अधिकतम तापमान 35 और न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है। टावर ध्वस्तीकरण के अगले दिन 29 अगस्त के बाद तेज वर्षा की संभावना है।