बढ़ती महंगाई व भ्रष्टाचार के विरूद्ध सपाइयों ने सौंपा ज्ञापन

76

अब्दुल जब्बार एडवोकेट व रियाज़ अन्सारी

भेलसर(अयोध्या) – आसमान छुते पेट्रोल डीजल और सब्जी के दाम व बढ़ते भ्रष्टाचार व अपराध पर अंकुश लगाने की मांग को लेकर समाजवादी पार्टी लोहिया वाहिनी के विधानसभा अध्यक्ष के नेतृत्व में सपाइयों ने राज्यपाल को सम्बोधित चार सूत्रीय ज्ञापन उपजिलाधिकारी की अनुपस्थिति में तहसीलदार रुदौली को सौंपा।

राज्यपाल को संबोधित सौंपे गए मांग पत्र के माध्यम से रसोई गैस,डीजल,पेट्रोल और सब्जी की बढ़ती कीमत पर लगाम लगाने व किसानों की उपज का उचित मूल्य दिलवाने व प्रदेश में व्याप्त भ्रष्टाचार को खत्म करने व प्रदेश में बालिकाओं और महिलाओं की सुरक्षा हेतु उचित कदम उठाए जाने की माँग की गयी है।तहसीलदार प्रज्ञा सिंह ने बताया कि मांगपत्र प्राप्त हुआ है।उचित माध्यम से महामहिम को भेजा जा रहा।

इस मौके पर लोहिया वाहिनी के जिला अध्यक्ष अतुल चौधरी,अमरनाथ यादव,विधानसभा अध्यक्ष छोटेलाल यादव,शाह मसूद हयात ग़ज़ाली,रईस खान,सरफराज़ नसरुल्ला,चौधरी मतीन,अब्दुल हई खान,विंध्याचल सिंह,रामू तिवारी,गोपाल यादव,शकील अन्सारी,सै0 अली मियाँ,जैनुल रामपुरी,शकील अहमद,सगीर खान,नफीस सुल्तान,जीत बहादुर,हरिकेश शर्मा,शेर खान सहित तमाम सपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।इस दौरान सपाइयों ने जमकर सरकार विरोधी नारे लगाए।सपाई अपने सर पर गैस सिलेंडर भी लादे हुए थे।