विधायक अब्बास अंसारी की गिरफ्तारी पर सुप्रीम रोक Supreme stay on arrest of MLA Abbas Ansari

82

अजय सिंह

मुख्तार अंसारी के विधायक बेटे और सुभासपा विधायक अब्बास अंसारी को अब सुप्रीम कोर्ट ने उनकी गिरफ्तारी पर रोक लगा दी है. दूसरी ओर कोर्ट ने यूपी सरकार को इस मामले में नोटिस जारी किया है और चार हफ्ते में जवाब देने के लिए कहा है. सुभासपा विधायक अब्बास अंसारी की गिरफ्तारी को लेकर सुप्रीम कोर्ट में बुधवार को सुनवाई हुई.

सुप्रीम कोर्ट में विधायक के आर्म्स एक्ट से जुड़े मामले में सुनवाई हुई. सुनवाई के दौरान फरार चल रहे है विधायक को कोर्ट ने राहत देते हुए गिरफ्तारी पर चार हफ्ते की रोक लगा दी. वहीं दूसरी ओर कोर्ट ने यूपी सरकार को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है, अब सरकार को चार हफ्तों के अंदर कोर्ट में अपना जवाब देना होगा.

बता दें कि सुभासपा विधायक अब्बास अंसारी काफी वक्त से फरार चल रहे थे. जिसको लेकर उनके खिलाफ दबिश भी चल रही थी. यूपी पुलिस सुभासपा विधायक की गिरफ्तारी के लिए कई जगहों पर छापेमारी कर रही थी. पुलिस ने यूपी के लखनऊ, गाजीपुर, जौनपुर, मिर्जापुर, वाराणसी, मऊ, प्रयागराज समेत कई जगहों पर बीते दिनों में छापेमारी की थी. हालांकि इसके अलावा पंजाब, दिल्ली समेत कई राज्यों में भी छापेमारी हुई थी.

जबकि कुछ दिन पहले ही लखनऊ की एमपी-एमएलए कोर्ट ने अब्बास अंसारी की संपत्ति कुर्क करने का आदेश दिया था. विशेष अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट ए के श्रीवास्तव की अदालत ने अभियोजन पक्ष की याचिका पर यह आदेश पारित किया था. विशेष अदालत ने इससे पहले 14 जुलाई को अब्बास अंसारी के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किया था. उसके बाद 11 अगस्त को उन्हें भगोड़ा घोषित कर दिया गया था. हालांकि अब्बास अंसारी कोई पता नहीं चल पाया है.