सदस्यों की संख्या दो तिहाई से कम फिर भी हुआ शपथ ग्रहण समारोह

86

आरोप : गौंदा मुअज्जमनगर में ग्राम पंचायत सदस्यों की संख्या दो तिहाई से कम फिर भी हुआ शपथ ग्रहण समारोह।

मलिहाबाद की ग्राम पंचायत गौंदा मुअज्जमनगर में ग्राम पंचायत सदस्य मौसमी और कमलेश ने आरोप लगाते हुए कहा कि ग्राम पंचायत सदस्यों की संख्या दो तिहाई से कम होने के बावजूद भी शपथ समारोह का आयोजन किया गया ।

ग्राम पंचायत मीठेनगर के युवा प्रधान रविन्द्र प्रताप सिंह यादव(रवि)शपथ लेते हुए

नियम विरुद्ध तरीके से शपथ कराने की वजह से कई ग्राम पंचायत सदस्यों में आक्रोश व्याप्त है । इसके साथ ही कई सदस्यों ने यह भी आरोप लगाया कि सचिव द्वारा को किसी भी प्रकार की सूचना पहले से नहीं दी गई । सूचना ना मिलने की वजह से कई ग्राम पंचायत सदस्य समय पर शपथ ग्रहण समारोह में नहीं पहुंच पाए । प्रशासन द्वारा ऑनलाइन शपथ ग्रहण कराने का दावा भी खोखला नजर आया ग्राम पंचायत सदस्यों के पास किसी भी प्रकार का आनलाइन लिंक भी नहीं उपलब्ध कराया गया ।

जानकारी के मुताबिक ग्राम पंचायत गौंदा मुअज्जमनगर में 15 ग्राम पंचायत सदस्य में से 3 पद खाली हैं और कई सदस्य अनुपस्थित रहे हैं । जरूरी संख्या ना होने की वजह से बाकी ग्राम पंचायत सदस्यों ने शपथ ग्रहण समारोह को टालने की मांग की ।

मलिहाबाद,लखनऊ विकास खण्ड के ग्राम पंचायतों में सम्बंधित सचिवों की मौजूदगी में नव निर्वाचित प्रधानों व सदस्यों को वर्चुअल शपथ दिलाई गई 11 ग्राम पंचायतों को अभी इंतजार करना पड़ेगा क्योंकि वहां सदस्य संख्या कम है।विकास खण्ड की 67 ग्राम पंचायतों में शासन से मिले आदेश के अनुसार कोविड नियमों का पालन करते हुए वर्चुअल शपथ दिलाई गई खण्ड विकास अधिकारी डॉ संस्कृता मिश्रा व एडीओ पंचायत डीके सिंह ने विकास खण्ड की 56 ग्राम पंचायतों के नव निर्वाचित प्रधानों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई इस अवसर पर सम्बन्धित ग्राम पंचायतों के सचिव मौजूद रहे लेकिन बिराहिमपुर,अहमदाबाद कटौली,बदौरा,सेंधरवा,गोसवा,टिकैत गंज,जौरिया,हटौली,शेरपुर भौसा,बड़ी गढ़ी,तिलसुवा कुल 11 ग्राम पंचायतों में सदस्य संख्या कम होने के चलते शपथ नहीं दिलाई जा सकी,जिन ग्राम पंचायतों में अभी शपथ ग्रहण नहीं हो सका है वहां फिलहाल प्रशासक काम काज सम्भालेंगे अब शासन के निर्देश पर 27 मई को ग्राम पंचायत की पहली बैठक सम्पन्न होगी।