चौरी-चौरा शताब्दी महोत्सव साफ-सफाई का रखें ध्यान-जिलाधिकारी

100

लखनऊ । जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश ने बताया कि ’चौरी-चौरा शताब्दी महोत्सव के वार्षिक कैलेंडर के क्रम में दिनांक 09 अगस्त 2021’ को काकोरी घटना (09 अगस्त 1925) के अवसर पर स्वच्छता/सफाई एवं माल्यार्पण/पुष्प आदि की व्यवस्था करने एवं मूर्तियों पर माल्यार्पण किया जायेगा। जिलाधिकारी ने बताया कि कार्यक्रम किये जाने हेतु शहीद स्मारक पार्क कैसरबाग, शहीद उपवन, गोमती रिवर फ्रन्ट काकोरी स्तम्भ, जी0पी0ओ0 पार्क हजरतगंज, सरदार भगत सिंह प्रतिमा मोहनभोग चौराहा, शहीद कैप्टन मनोज पाण्डेय, गोमतीनगर, शहीद रितेश शर्मा, इंदिरानगर सेक्टर.18, शहीद प्रतीक मिश्रा, इंदिरा नगर सेक्टर-18, शहीद स्मारक, कुम्हरावां बी0के0टी0, राजा दिग्विजय सिंह शहीद स्मारक, उमरिया बी0के0टी0, काकोरी शहीद स्मारक, बाजनगर का स्मृति उद्यान, सहायक कमाण्डेंट विवेक सक्सेना स्मारक सरोजनी नगर, काकोरी शहीद स्मारक स्थल काकोरी लखनऊ, विकासखंड काकोरी परिसर स्थित, शहीद स्मारक, विकासखंड सरोजनीनगर परिषद स्थित शहीद स्मारक विकासखंड मोहनलालगंज परिसर स्थित शहीद स्मारक विकासखंड गोसाईगंज परिसर स्थित शहीद स्मारक विकासखंड माल परिसर स्थित शहीद स्मारक, विकासखंड मलिहाबाद परिसर स्थित शहीद स्मारक शहीद बलराम सिंह चौहान स्मारक, ग्राम अमलौली माल, स्थान चिन्हित किये गये है।उन्होंने बताया कि नियुक्त अधिकारीगण ’दिनांक 09 अगस्त 2021 को प्रातः 9ः30 बजे से पूर्व आयोजन स्थलों’ पर संबंधित विभागों से समन्वय कर साफ-सफाई, चूना छिड़काव, आदि की व्यवस्थाएं पूर्ण करा लेंगे तथा पुष्प अर्पण/माल्यार्पण कार्यक्रम संपन्न कराएंगे।