टीम अवध अब गांवों में पहुंचाएगी दवा

80

सृजन परिवार के संस्थापक स्माइलमैन सर्वेश अस्थाना द्वारा गठित ‘टीम अवध’ विगत 20 अप्रैल 2021 से लखनऊ में समर्पित भाव से स्वेच्छिक रूप से कोविड से पीड़ित लोगों और उनके परिवार जनों की सहायता में यथा सम्भव 24 घण्टे कार्य कर रही है।टीम अवध द्वारा एक एम्बुलेंस का संचालन नियमित किया जा रहा है। इसके अतिरिक्त चिकित्सकीय परामर्श, प्लाज़्मा व्यवस्था, अस्पताल में बेड व्यवस्था, कोविड रोगियों के तीमारदारों को और होम आइसोलेशन के लोगों को भोजन, ऑक्सीजन रिफिल व्यवस्था, ऑक्सीजन के छोटे सिलिंडर, कोविड के उपरांत घरों सेनेटाइज़ेशन, ज़रूरतमंद बुजुर्गों के घरों में आवश्यक सामग्री पहुंचाने के साथ साथ RTPCR जांच में मदद और निशुल्क शव वाहन की सेवा भी की जा रही है।


अब टीम अवध गांवों में दवाइयों के 1000 किट का वितरण प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों के माध्यम करेगी।इस पर आने वाले खर्च को पूरा करने के लिए कवियों एवं साहित्यकारों ने सहयोग राशि भी एकत्रित की है।
पिछले एक माह में टीम अवध ने लखनऊ शहर में भरपूर कार्य किया है और अनवरत जारी है।टीम अवध में कवि पंकज प्रसून ,पं आदित्य द्विवेदी, सुशील श्रीवास्तव, सुमित राय, डॉ स्मिता, श्रीवास्तव सोमनाथ कश्यप, प्रमोद श्रीवास्तव सचिन श्रीवास्तव वर्षा वर्मा आदित्य शुक्ला बंजारा, डॉ पुनीत शुक्ला , डॉ ममता श्रीवास्तव एवं सर्वज्ञ अस्थाना सम्मिलित हैं। टीम अवध के लिए सृजन परिवार का प्रत्येक सदस्य हर समय सहयोग हेतु तत्पर है। टीम अवध में अनिल टेकरीवाल, आत्म प्रकाश मिश्र,मुकुल महान जितेंद्र परमार संरक्षक के रूप में सम्मिलित हैं।यह स्वेच्छिक सेवा प्रयास लखनऊ में विशेष रूप से किन्तु संपर्कों के बल पर यथासंभव पूरे देश मे किया जा रहा है।