धान क्रय केन्द्रों पर कृषकों की समस्याओं के निराकरण हेतु तहसीलवार/जनपद कन्ट्रोल रूम स्थापित

80

प्रतापगढ़। जिलाधिकारी डा0 नितिन बंसल ने बताया है कि खरीफ विपणन वर्ष 2021-22 में केन्द्रीयकृत प्रणाली में न्यूनतम समर्थन योजना के अन्तर्गत जनपद प्रतापगढ़ में खाद्य विभाग एवं पी0सी0एस0 के विभिन्न धान क्रय केन्द्रों पर समर्थन मूल्य दिलाये जाने के उद्देश्य से धान क्रय केन्द्रों पर आ रही कृषकों की विभिन्न समस्याओं के निराकरण, प्राप्त शिकायतों के त्वरित निस्तारण एवं कृषकों से सीधे जन सम्पर्क स्थापित करने हेतु तहसीलवार/जनपद कन्ट्रोल रूम की स्थापना की गयी है। उन्होने बताया है कि क्षेत्रीय विपणन अधिकारी पट्टी/रानीगंज हेतु दूरभाष नम्बर 9415340595, क्षेत्रीय विपणन अधिकारी सदर 9453235428, क्षेत्रीय विपणन अधिकारी कुण्डा 9451621242, क्षेत्रीय विपणन अधिकारी लालगंज 9451621242, जिला प्रबन्धक पीसीएफ 8707670570, जिला खाद्य नियंत्रण कक्ष प्रभारी जितेन्द्र कुमार यादव एवं अखिल कुमार शर्मा 6392773243, अपर जिला सहकारी अधिकारी पट्टी 8707553013, अपर जिला सहकारी अधिकारी लालगंज/कुण्डा 9452334294, अपर जिला सहकारी अधिकारी सदर 9415873974, अपर जिला सहाकारी अधिकारी रानीगंज 9415382312 व जिला खाद्य विपणन अधिकारी 7839564979 है। कन्ट्रोल रूम में सम्पर्क करने वाले कृषकों का मोबाईल नम्बर व तिथि अंकित की जायेगी तथा खरीद सम्बन्धी शिकायत का निस्तारण केन्द्र प्रभारी के माध्यम से कराया जायेगा।