जिलाधिकारी के निर्देश पर कोविड काल में टेलीमेडिसिन की सुविधा प्रारम्भ

156

कोरोना के मरीजों हेतु टेलीमेडिसन के माध्यम से सलाह दे रहे आयुर्वेदिक डाक्टर,जिलाधिकारी के निर्देश पर कोविड काल में आयुर्वेदिक डाक्टरों द्वारा टेलीमेडिसिन की सुविधा प्रारम्भ।

प्रतापगढ़। जिलाधिकारी डा0 नितिन बंसल के निर्देशानुसार क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी सरोज शंकर द्वारा टेलीमेडिसिन की सुविधा प्रारम्भ की गयी है जिसके माध्यम से जनता को कोरोना संक्रमण के प्रति जागरूक रहने और उपचार हेतु निरन्तर परामर्श दिया जायेगा। क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी ने बताया है कि टेलीमेडिसिन के माध्यम से कोविड मरीज एवं नॉन कोविड मरीज प्रातः 8 बजे से दोपहर 12 बजे तक एमडी बालरोग डा0 पूनम सिंह 8765608612, एमएस, स्त्री एवं प्रसूति रोग डा0 संदीप कुमार राजन 7007715974, बीएएमएस डा0 शशेन्द्र सिंह 9454394559, एमडी डा0 रामचन्द्र सिंह 9462939261, डा0 अवनीश पाण्डेय 8318321663 व डा0 आकांक्षा पाण्डेय 8299012464 चिकित्सक से सलाह प्राप्त कर सकते है। दोपहर 12 बजे से अपरान्ह 4 बजे तक बीएएमएस डा0 पवन कुमार मिश्रा 9453772091, डा0 शिवानी गुप्ता 9454098540, डा0 राजकुमार बौद्ध 8318383808, डा0 शालिनी श्रीवास्तव 9140475877, एमडी डा0 विजय कुमार गुप्ता 9454865031 व डा0 मोनिका अग्रवाल 9198378124 के मोबाइल नम्बर पर सलाह प्राप्त कर सकते है। इसी प्रकार उन्होने बताया है कि अपरान्ह 4 बजे से रात्रि 8 बजे तक एमडी डा0 आशीष कुमार त्रिपाठी 8840148496, डा0 कौशलेन्द्र प्रताप सिंह 9454487536 व डा0 अवध किशोर मिश्र 8955464128 तथा बीएएमएस डा0 प्रवीण कुमार सिंह 9889849494, डा0 निशान्त कुमार मिश्र 7388988353 व डा0 देवराज सिंह 7379662555 के नम्बरों पर सलाह प्राप्त कर सकते है।

क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी ने बताया है कि कोरोना के बढ़ते संक्रमण की वजह से ओपीडी सेवा बन्द है लेकिन आपातकालीन परिस्थितियों में मरीजों से सम्पर्क कर उन्हें दवा उपलब्ध कराया जा रहा है। आयुर्वेद एवं यूनानी चिकित्सक कोविड के विरूद्ध संघर्ष में पूर्व की भांति अपना योगदान दे रहे है। जन सामान्य को आयुष कवच एप के बारे में बताया जा रहा है इस एप के माध्यम से टेली मेडिसिन सेवा के साथ-साथ योग एवं प्राणायाम के माध्यम से स्वास्थ्य लाभ पहुॅचाया जा रहा है एवं यह एप उपयोगी सिद्ध हुआ है। आयुर्वेद चिकित्सक जागरूकता के कार्यक्रम को चलाते हुये जनता के अन्दर प्रतिरोधक क्षमता (इम्युनिटी) को बढ़ाने के लिये आयुष विभाग द्वारा संशमनी वटी, आयुष क्काथ, अगस्त्य हरीतकी अवलेह का वितरण किया जा रहा है। कोविड से बचाव के लिये अणु तेल का वितरण भी घर घर किया जा रहा है। इस अणु तेल का नस्य लेना लाभकारी है। उन्होने बताया है कि आयुर्वेद अस्पताल के माध्यम से दवायें निःशुल्क उपलब्ध करायी जा रही है। आयुर्वेद चिकित्साधिकारियों द्वारा टेलीमेडिसिन के माध्यम से कोविड के साथ-साथ नॉन कोविड मरीजों को भी स्वास्थ्य लाभ दे रहे है। कोविड के लक्षण वाले मरीजों को फोन पर ही समझाया जा रहा है कि बीमारी से घबरायें नही बल्कि जांच कराकर उचित उपचार करायें।

चिकित्साधिकारियों द्वारा आयुष आपके द्वारा योजना के अन्तर्गत गांवों में जाकर स्वास्थ्य शिविर के माध्यम से परामर्श देकर औषधि वितरण का कार्य भी किया जा रहा है। योगासन और प्रणायाम भी कोविड के विरूद्ध कारगर सिद्ध हुये है। कोविड प्रोटोकाल का पालन करते हुये योग शिविरों के माध्यम से जागरूक किया जा रहा है। उन्होने यह भी बताया है कि योग वेलनेस सेन्टर प्रतापगढ़ सिटी में प्रशिक्षक राकेश कुमार कुशवाहा 9336963666 व योग वेलनेस सेन्टर अन्तू में अरूण मित्र 9555847153 प्रशिक्षकों के माध्यम से आम जनता को योग सिखाया जा रहा है ताकि उनका स्वास्थ्य ठीक रहे और रोग प्रतिरोधक क्षमता में वृद्धि हो।