दस वर्षों का 10 मिनट में समाप्त

104

लखनऊ – दस वर्षों से चले आ रहे जमीनी विवाद को मलिहाबाद उपजिलाधिकारी व ज्वाइंट मजिस्ट्रेट प्रणता ऐश्वर्या ने जमीन की पैमाइश कराकर 10 मिनट में समाप्त कर दिया ।

तहसीलदार मलिहाबाद शंभू शरण ने बताया कि उपरोक्त मामले का पिछले 10 साल से विवाद चल रहा था । हबीबुर्र रहमान सिद्दीकी ने आईजीआरएस के माध्यम से जमीन की पैमाइश की शिकायत की थी और आज विपक्षी सिराजुल मलिक ने भी आज थाना दिवस में जमीन की पैमाइश कर के मामले का निस्तारण करने की शिकायत की थी ।

शिकायत मिलते ही ज्वाइंट मजिस्ट्रेट आईएएस प्रणता ऐश्वर्या ने तत्काल टीम गठित करते हुए मौके पर जाकर तहसीलदार मलिहाबाद शंभू शरण तथा क्षेत्रीय लेखपाल और अन्य कर्मचारियों की मौजूदगी में जमीन की पैमाइश करते हुए हमने का निस्तारण कर दिया ‌

जानकारी के लिए आपको बता दें कि गाटा संख्या 1580 और 1581और 1582 को लेकर पिछले 10 सालों से विवाद चल रहा था । थाना दिवस में आज ज्वाइंट मजिस्ट्रेट को शिकायत मिलते ही संयुक्त टीम गठित की और पैमाइश कराकर मौके पर जाकर प्रकरण को निस्तारण करा दिया ।