चीनी मिल संघ में ए0सी0एस0 की तानाशाही का आतंक

98
  • चहेते जूनियर पी0सी0एस अफसरों को बनाया कमाऊ चीनी मिलों का जीएम!
  • ए0सी0एस0 (गन्ना) की तानाशाही से चीनी मिल संघ अफसरों में आक्रोश ।
  • संघ में प्रमोशन देने के बजाए पी0सी0एस/रिटायर अफसरों को दी नियुक्ति तथा मलाईदार पोस्टिंग ।
राकेश यादव

लखनऊ। चीनी मिल संघ की सेवा नियमावली भले ही कुछ कहती हो किन्तु संघ में अपर मुख्य सचिव (एसीएस) गन्ना की ही चलती है। नियमों को ताक पर रखकर एसीएस गन्ना ने लाभ वाली बडी चीनी मिलों पर अपने चहेते पीसीएस अफसरों को तैनात कर दिया है। दिलचस्प बात यह है तैनात किए गए पीसीएस अफसर शासन के जूनियर अधिकारी 7600/ पे ग्रेड के है जब की चीनी मिल संघ में प्रधान प्रबंधक के स्तर का पे ग्रेड 8900/ के स्तर का है।निजी स्वार्थों की खातिर की गई इन अवैध नियुक्तियों को लेकर फेडरेशन के अधिकारियों में खासा आक्रोश ब्याप्त है। जानकारों की मानें तो एसीएस गन्ना फेडरेशन के अधिकारियों को प्रमोशन देने के बजाय अपने चहेते रिटायर / सजातीय पी0सी0एस अधिकारियों को एडजस्ट करने में जुटे हुए है। जब की संघ में ए0सी0एस गन्ना ने विगत पांच सालों से कोई भी विभागीय पदोन्नति नहीं की है तथा चीनी मिल संघ एवं चीनी मिलों में तैनात तकनीकी अधिकारी प्रभारी के रूप मे ही लंबे समय से सेवा देकर लगातार रिटायर हो रहे है। इसके विपरीत चीनी मिल संघ के बोर्ड ने भी प्रस्ताव पारित कर रखा है कि रिटायर होने के बाद तकनीकी अधिकारियों को छोड़कर किसी भी लिपिकीय/ प्रशासनिक अधिकारियों को नहीं रखा जाएगा। परंतु ए0सी0एस गन्ना ने अपनी निजी स्वार्थो की पूर्ति करने हेतु सभी गैर तकनीकी अधिकारियों को संघ में तीन-तीन माह की स्वीकृति देकर रख रहे हैं जिनमे रिटायर संयुक्त प्रबंध निदेशक आर0पी0 सिंह,भ्रष्टाचार में लिप्त हर्ष वर्धन कौशिक,एलडब्लूओ से रिटायर पी0के0 श्रीवास्तव प्रमुख है।

उत्तर प्रदेश सहकारी चीनी मिल संघ बोर्ड का स्पष्ट प्रस्ताव (आदेश) है की गैर तकनीकी अधिकारियों व कर्मचारियो को सेवानिवृत्त के उपरांत किसी भी दशा में सेवा में नही रखा जाएगा। बोर्ड का यह प्रस्ताव एसीएस गन्ना संजय भुसरेड्डी के ठेंगे पर है। नियमों को दर किनार करके एसीएस गन्ना अपने चहेते पीसीएस अधिकारियों को चीनी मिलों में बतौर जीएम (प्रधान प्रबंधक) नियुक्त करने में जुटे हुए है। वर्तमान समय में चीनी मिल संघ की लाभ देने वाली बड़ी चीनी मिलों में ए0सी0एस0 गन्ना ने अपने चहेते पी0सी0एस0 अधिकारियों को तैनाती दे रखी है।

सूत्रों का कहना है कि बिजनौर की नजीबाबाद में सुखबीर, शाहजहांपुर की तिलहर में जंग बहादुर, सहारनपुर की नानौता में ललित कुमार,लखीमपुर की संपूर्णानगर व बेलरायां में पी0सी0एस0 विनीता सिंह तथा राहुल को जी0एम0 बनाकर भेज रखा है। बहराइच की नानपारा में रिटायर उप गन्ना आयुक्त शेर बहादुर के अलावा बरेली की सेमीखेड़ा तथा बुलंदशहर की अनूपशहर में पी0सी0एस0 जीएम पोस्ट कर रखे हैं। इन मिलों के तकनीकी परिणाम भी उन जिलों की निजी चीनी मिलों से रिकवरी एक से डेढ़ प्रतिशत तक कम प्राप्त हो रही हैं वही दूसरी ओर चीनी मिल संघ की सेवा के प्रभारी प्रधान प्रबंधक में बागपत,सरसावा,गजरौला,मोरना,नानपारा आदि मिलों की रिकवरी निजी क्षेत्र की मिलों के लगभग बराबर प्राप्त हो रही है । इसके साथ बागपत की रमाला की नई टेक्नोलॉजी वाली मिल में दो साल से सजातीय उप गन्ना आयुक्त आर0बी0 राम को जीएम बना रखा है। इस नई मिल में बीते दो साल में दो सौ करोड़ से अधिक का घाटा हो चुका है। जिसकी शिकायत भी बोर्ड के सदस्यों ने शासन में की, किन्तु उनकी जांच को भी ए0सी0एस0 गन्ना ने दबा दिया। बताया गया है कि जिन चीनी मिलों में बीते तीन साल से पी0सी0एस0 अधिकारी तैनात है उन मिलो का कुल संचित घाटा बढ़ा है। इसकी जांच कराई जाए तो दूध का दूध पानी का पानी हो जाएगा। उधर ए0सी0एस0 गन्ना संजय भुसरेड्डी कहते है कि मैं आपका जबाबदेह नही हूँ मुझसे जब सरकार में पूछा जाएगा बता दूंगा।