जीएसटी को लेकर राजनाथ सिंह से मिले कपड़ा व्यापारी

107

जीएसटी को लेकर राजनाथ सिंह से मिले कपड़ा व्यापारी,जीएसटी नही बढ़ाए जाने की रखी मांग।

राकेश यादव

लखनऊ। उत्तर प्रदेश कपड़ा उद्योय व्यापार प्रतिनिधि मंडल के अध्यक्ष अशोक मोतियानी, महामंत्री अनिल बजाज के नेतृत्व में व्यापारी शनिवार को दिलकुशा गार्डन स्थित राजनाथ सिंह के आवास पर मिले। जानकारी हो की एक जनवरी से केंद्र सरकार कपड़े पर जीएसटी 5% से बढ़ा कर 12% करने की तैयारी कर रही है। व्यापारियों ने राजनाथ से जीएसटी नही बढ़ाये जाने की मांग की।व्यापारी प्रतिनिधि मंडल ने केंद्रीय मंत्री को बताया की जीएसटी बढ़ जाने से कपड़ा 10% से और ज्यादा महंगा हो जाएगा जबकि पिछले 60 दिनों में लगभग 10% से ज्यादा कपड़ा महंगा हो चुका है, अब नए सिरे से जीएसटी की दरें 12% हो जाने से व्यापार बहुत प्रभावित हो जाएगा।

व्यापारी नेता अशोक मोतियानी/अनिल बजाज ने संयुक्त रूप से उन्हें यह भी बताया की कंपोजिशन स्कीम में आने वाले व्यापारियों को बहुत बड़ी समस्या आएगी, उनको 12% जीएसटी देने के बाद अपना व्यापार चलाना बहुत ही मुश्किल होगा, इसके अलावा व्यापारियों ने ऑनलाइन काम करने वाली बड़ी कंपनिया पर 10% का सर्विस टैक्स लगाने की बात कही, इसके अलावा आने वाले केंद्रीय बजट में 80 C में मिलने वाली 1,5 लाख की छूट को बढ़ा कर 2 लाख करने की मांग की, साथ ही व्यापारी प्रतिनिधि मंडलों को सरकार बनने के बाद उच्च पद्दो पर समायोजित किए जाने की मांग रखी। जिससे व्यापारियों की समस्या सरकार के समक्ष रखी जाए। मुलकात करने वाले में व्यापारी नेता अशोक मोतियानी, श्याम किशनानी, अनिल बजाज, पुनीत लाल चांदनी, सुशील गुरनान्नी, गणश्याम दस सहित अन्य लोग उपस्तित थे ।