43 समूह सखियों के 8 दिवसीय माड्यूल प्रशिक्षण कार्यक्रम का हुआ समापन

86

प्रतापगढ़। उत्तर प्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के अन्तर्गत क्षेत्रीय ग्राम्य विकास संस्थान में विकास खण्ड शिवगढ़, सांगीपुर, सण्ड़वा चन्द्रिका, बाबा बेलखरनाथधाम से चयनित 43 समूह सखियों का 8 दिवसीय माड्यूल 1 एवं माड्यूल 2 के प्रशिक्षण का समापन हुआ। इस अवसर पर उपायुक्त स्वतः रोजगार डा0 एन0एन0 मिश्रा ने दीदियों को समूहों की देखरेख करते हुये कैसे अपने समूह का लेखांकन करना है, साथ में सामाजिक कुरीतियों के प्रति जागरूक होकर शिक्षा को बढ़ावा देना, बाल विवाह रोकना, लड़की-लड़के को समानता से पालन पोषण करते हुये उच्च शिक्षा प्राप्त कराना, साफ-सफाई का ध्यान देना, आजीविका को बढ़ावा देना, सभी दीदियों को उनकी रूचीनुसार आजीविका मुहैया कराना, किशोरियों को माहवारी स्वच्छता प्रबन्धन पर शारीरिक साफ-सफाई का ध्यान देना एवं खान-पान पर अधिक बल देने की जरूरत है आदि महत्वपूर्ण जानकारी दी। इन दीदियों द्वारा लगभग 4300-4500 स्वयं सहायता समूह की दीदियों को जानकारी प्राप्त होगी। इन समूह सखियों को प्रमाण पत्र का वितरण भी किया गया। इस अवसर पर जिला सूचना अधिकारी विजय कुमार, प्राचार्य अफीम कोठी शिव प्रकाश, मिशन प्रबन्धन सुमन पाण्डेय, रतन मिश्रा, ज्योतिमा आदि उपस्थित रही।