पांच सौ रुपये ले फरार पत्रकार चढ़े गोसाईंगंज पुलिस के हत्थे

110

मास्क व दुकान खोले जाने के एवज में मास्क के पांच सौ रुपये दुकान खोले जाने के एवज में दो हज़ार रुपये की अवैध वसूली की मांग की पांच सौ रुपये लेके फरार पत्रकार।

नाराज दुकानदार ने गोसाईगंज पुलिस को दिया लिखित शिकायत पत्र।

मोनू यादव पुत्र बच्चा नाथ यादव निवासी रसूलपुर चौराहा थाना गोसाईगंज जिला लखनऊ ने लिखित शिकायत पत्र दिया 29/05/2021 समय लगभग दो बजके तीस मिनट के आसपास टाटा इंडिगो कार नम्बर यू पी 77 एल 0127 से आये तीन अज्ञात व्यक्तियों द्वारा अपने आप को पत्रकार बताते हुये मोनू यादव से मास्क ना लगाने पर पांच सौ रुपये दुकान खोले जाने पर दो हज़ार रुपए की मांग की जिस्के एवज में पांच सौ रुपये लेकर फरार हो गये शिकायत पत्र के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया।

विवेचना के दौरान मुखबिर ने सूचना दी कि घटना में प्रियुक्त टाटा इंडिगो कार नम्बर यू पी 77 एल 0127 से गंगा गंज से लखनऊ की तरफ जारही है चेकिंग के दौरान कस्बा अमेठी गोसाईगंज लखनऊ से अभियुक्तों को हिरासत में लेलिया गया। गोसाईंगंज कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अमरनाथ वर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि बीते 29/05/2021 को अपने आप को पत्रकार बताकर दुकानदार से ठगी कर पांच सौ रुपये लेकर फरार होने वाले तीन पत्रकार चेकिंग अभियान के दौरान पकड़े गये हैं।

सूरज शुक्ला पुत्र काशी राम शुक्ला मुख्य संपादक स्वतन्त्र राष्ट्र निवासी 104/295 पुराना शीश माऊ थाना बजरिया जिला कानपुर। राकेश कुमार चौहान पुत्र हिरालाल रिपोर्टर बी ए न्यूज़ निवासी 592घ/74 राजीवनगर थाना पीजीआई लखनऊ। हितेंद्र सिंह पुत्र स्वर्गीय राम सिंह सब एडिटर बी ए न्यूज़ सेक्टर एन 426 थाना आशियाना लखनऊ। हितेंद्र सिंह को स्थानीय पुलिस थाना आशियाना द्वारा गिरफ्तार किया गया है इन तीनो अभियुक्तों को सम्बंधित धाराओं में जेल भेजा गया है।