गांव में लगा गंदगी का अंबार,सफाई व्यवस्था पर लगा ग्रहण

98

अब्दुल जब्बार एडवोकेट ब मुदस्सिर हुसैन

भेलसर)अयोध्या)। जिम्मेदारों की अनदेखी कहे या सफाई कर्मी की हठ धर्मिता जिसके चलते गांव में गंदगी का अंबार लगा है जिसका दंश ग्रामीणों को उठाना पड़ रहा है।बता दें कि ब्लॉक मवई के अंतर्गत ग्राम नेवरा सफाई कर्मी नदारद हैं।महीनों से नालियों सफाई नहीं हुई व स्वच्छ भारत मिशन के तहत रखे गए कूड़े दानो में भरा कूड़ा जो इस बात की गवाही दे रहा है कि कई महीनों से कूड़े दान से गंदगी का अंबार लगा है।

कूड़े दान से कूड़ा नही निकाला गया।रास्ते से आने जाने वालों को दुर्गंध उठानी पड़ती है।गांव में नियमित सफाई न कराए जाने से जगह जगह गंदगी के ढेर लगे हैं।गंदगी होने से नालियों से पानी पास न होने से गंदा पानी सड़को पर बहता रहता है।कई बार संबंधित अधिकारी से इस बारे मे शिकायत भी की जा चुकी है।लेकिन नतीजा नहीं निकला।गांव में गंदगी होने के कारण मच्छरों का प्रकोप ग्रामीणों को झेलना पड़ रहा है।गंदगी के कारण पनप रहे इन मच्छरों से संक्रामक बीमारियों के फैलने का डर है।

बरसात के मौसम में मुख्य मार्गो पर लगा गंदगी का अंबार बड़ी बीमारी को दावत दे रहा है।गंदगी व कूड़े दान में रखे हुए कूड़े से संक्रामक फैलने का डर है।लेकिन इस और किसी का भी ध्यान नहीं जा रहा है।गांव के लोगों को इस गंदगी में रहना एक नसीब बन गया है।आखिर कब सुधरेगी गांवो की हालत क्या गंदगी के ढेर से मिलेगा गांवो के लोगो को छुटकारा या यूंही कूड़े के ढेर के पास बैठना पड़ेगा।आखिर कब निकाला जाएगा इन कूड़े दानों से कूड़ा।