विपक्ष की बौखलाहट बता रही है बजट कि लोकप्रियता

152
विपक्ष की बौखलाहट बता रही है बजट कि लोकप्रियता
विपक्ष की बौखलाहट बता रही है बजट कि लोकप्रियता

विपक्ष की बौखलाहट बता रही है बजट कि लोकप्रियता

उत्तर प्रदेश की विधानसभा के इतिहास में आज तक का सबसे बड़ा बजट। अनुपमा जायसवाल ने विधानसभा में बजट पर चर्चा के दौरान किया बजट का समर्थन। विपक्ष की बौखलाहट बता रही है कि बजट कितना जनप्रिय एवं लोकप्रिय।बजट में समाज के सभी वर्गों को साथ लेकर चला गया है। मुख्यमंत्री जी प्रदेश का कर रहे हैं तेजी से विकास।प्रदेश आर्थिक, शैक्षणिक, स्वास्थ्य सेवाओं के मोर्चों पर, कानून व्यवस्था के प्रश्न एवं अंत्योदय के लक्ष्य पर तेजी से आगे बढ़ रहा है। -अनुपमा जायसवाल

उत्तर प्रदेश के जनपद बहराइच सदर विधानसभा सीट से विधायक एवं पूर्व मंत्री अनुपमा जायसवाल ने आज विधानसभा में बजट पर चर्चा के दौरान बजट के समर्थन में बोलते हुए कहा कि विपक्ष की बौखलाहट बता रही है कि बजट कितना जनप्रिय है कितना लोकप्रिय है। उन्होंने कहा कि जिस शिद्दत और जिम्मेदारी से माननीय वित्त मंत्री जी ने इस बजट को बनाया है उस पर मुझे यह लाइनें याद आती हैं “उठाने हैं अभी दरिया से मुझको प्यास के पहरें, अभी तो खुशक पैरों पर मुझे रिमझिम भी लिखनी है”

अनुपमा जायसवाल ने कहा कि माननीय वित्त मंत्री जी को मैं केवल इसलिए बधाई नहीं दे रही हूं कि उन्होंने बड़ी सूझबूझ से उत्तर प्रदेश की विधानसभा के इतिहास में आज तक का सबसे बड़ा 6,90,242.42 करोड़ रुपए का बजट प्रस्तुत किया बल्कि इसलिए भी आभार प्रकट कर रही हूं कि इस बजट में समाज के सभी वर्गों को साथ लेकर चला गया है। उन्होंने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री जी का यकीन इसमें है कि “हयात लेकर चलो कायनात लेकर चलो और चलो तो सारे जमाने को साथ लेकर चलो।”

read more-आक्रांताओं ने देश को नुकसान पहुंचाया

श्रीमती जायसवाल ने कहा कि आदरणीय मुख्यमंत्री जी प्रदेश का तेजी से विकास कर रहे हैं। प्रदेश आर्थिक मोर्चे पर, शैक्षणिक मोर्चों पर, स्वास्थ्य सेवाओं के मोर्चों पर, कानून व्यवस्था के प्रश्न पर, अंत्योदय के लक्ष्य पर तेजी से आगे बढ़ रहा है तो विपक्ष से देखा नहीं जा रहा है। विपक्ष के लोग योगी जी की आलोचना कर रहे हैं इस बात पर हंसी आती है “गूंगे बता रहे हैं मेरा किरदार गलत है लहरों को यह गुमा है, गलत बोलते हैं हम”उन्होंने कहा कि सबसे बड़ी बात माननीय मुख्यमंत्री जी ने अपराधियों के हौसले पस्तकर जंगलराज समाप्त कर यूपी में कानून का राज कायम किया है। उन्होंने आदरणीय मुख्यमंत्री जी एवं वित्त मंत्री जी द्वारा अमृत काल में सर्वत्र अमृत बरसाने वाले इस अमृत बचट का अपनी विधानसभा में अपने प्रदेश वासियों की ओर से बहुत-बहुत स्वागत करते हुए आभार व्यक्त किया। विपक्ष की बौखलाहट बता रही है बजट कि लोकप्रियता