भाजपा पंचायत चुनाव में दम चाहे जितना लगा ले लेकिन दबदबा समाजवादी पार्टी का ही रहेगा:- अभय सिंह

83
राम जनम यादव

अयोध्या – समाजवादी पार्टी सभी जातियों में पैठ बनाकर पूरे दमखम के साथ पंचायत चुनाव मैदान में उतरेगी।पार्टी का फोकस जिताऊ व टिकाऊ उम्मीदवारो के साथ पार्टी वफ़ादरो पर रहेगा। रविवार को तारुन के सरायशेख महमूद स्थित 276 गोसाईगंज विधानसभा क्षेत्र के समाजवादी पार्टी के सेक्टर व बूथ कमेटी सहित विधान सभा कोर कमेटी की मासिक बैठक में पंचायत चुनाव में उतरने वाले प्रत्याशियों के मिले आवेदन पर चर्चा की गई। बैठक में मौजूद पार्टी के पूर्व विधायक अभय सिंह ने कहा कि प्रत्याशियों के चयन में पार्टी कोर कमेटी के नेताओ की अहम भूमिका होगी।

उन्होंने कहा की सेक्टर बूथ प्रभारियों की आम सहमति के बाद ही प्रत्याशियों के चयन प्रक्रीया को अमली जामा पहनाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि मया ब्लाक की कुछ सीटों को छोड़कर शेष अन्य सीटो पर प्रत्याशियों के चयन का काम पार्टी की कोर कमेटी के आम सहमति पर पूरा हो गया है। लेकिन इसकी औपचारिक घोषणा जिला कमेटी के अनुमोदन के बाद ही अग्रसारित की जायेगी। विधायक ने कहा भाजपा पंचायत चुनाव में दम चाहे जितना लगा ले लेकिन दबदबा समाजवादी पार्टी का ही रहेगा। पार्टी ने इस बार घोषित प्रत्याशियों से बगावत कर फ्री फाइट चुनाव लड़ने वाले प्रत्त्याशियो पर लगाम लगा दिया है कहा लापरवाही व अनुशासन हीनता किसी प्रकार बर्दास्त नही किया जायेगा।

बैठक की अध्यक्षता पार्टी के विधानसभा गोसाईगंज अध्यक्ष सियाराम निषाद ने किया। बैठक में मया ब्लाक प्रमुख भूपेंद्र सिंह, तारुन से बिजय प्रताप सिंह पप्पू, जिला उपाध्यक्ष राम सुन्दर यादव , शिवपूजन यादव रमाकांत यादव,जियाराम यादव श्रीराम यादव ह्रदय राम यादव, रामदेव यादव, मंशाराम वर्मा,अजित पटेल कृपाराम वर्मा,श्रीकृष्ण यादव,सुनील भारती,राम स्वरूप फैजाबादी,नीरज सिंह राजू सिंह ओमनाथ वर्मा नागेंद्र वर्मा हरीराम वनवासी महर्षिराम द्विवेदी गयाप्रसाद यादव सुरेंद्र यादव,रविन्द्र यादव,बाबूराम यादव,अनिल कुमार भारती, आदि लोग मुख्य रूप से शामिल रहे।