कुँए में गिरे गोवंश को कड़ी मशक्कत के बाद निकाला गया

124

अब्दुल जब्बार एडवोकेट व अनिल कुमार मिश्रा

अयोध्या/भेलसर। शहर के मलिकजादा मोहल्ले में कुएं की जगत पर बैठा गोवंश शनिवार की सुबह कुँआ में गिर गया था।गोवंश को अग्निशमन पुलिस,नगरपालिका के सफाई कर्मियों और स्थानीय लोगो की मदद से बाहर निकाला गया।

जानकारी के अनुसार शनिवार की सुबह शहर के रूदौली अमानीगंज रोड के किनारे मोहल्ला मलिकजादा में कुएं की जगत पर आकर रोज बैठने वाले गोवंशीय पशु अचानक कुएं में गिर गया।कुएं के सामने सब्जी की दुकान करने वाले महेश राठौर ने कुएं में गोवंश के गिरने की सूचना आसपास के लोगो को दी।

http://demo.nishpakshdastak.com/पर देश-प्रदेश की ताजा और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ते हुए अपने आप को अप-टू-डेट रखिए। हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर और इंस्टाग्राम पर फॉलो करें।

सूचना पर पहुची डायल 112 नंबर की पुलिस ने अगिनशामन दस्ते को सूचना दी।फायर ब्रिगेड के मुख्य आरक्षी जितेंद्र सिंह,नगर पालिका से सफाई नायक कमल किशोर,रवीश कुमार धानुक,मो जावेद खान ने स्थनीय युवकों के साथ बचाव कार्य शुरू किया।पाँच घण्टे की मशक्कत के बाद गोवंश को कुएं से निकला जा सका।

एसडीएम विपिन सिंग ने बताया कि गोवंश को कुएं से निकाला गया है।घायल गोवंश के इलाज के लिए पशु चिकित्सक रूदौली को निर्देश दिए गए है।इस मौके पर सभसाद सुरेश धानुक,अनिल मिश्रा,साजन द्विवेदी,नीरज द्विवेदी,चंदन धानुक आदि मौजूद रहे।