मुख्यमंत्री ने वीडियों कांफ्रेसिंग से नहरो व कैनालों पर पुल पुलिया के जीर्णोद्वार का किया शुभारम्भ

81
सुनील कुमार पाण्डेय


महराजगंज – जल शक्ति विभाग के अन्तर्गत सिचांई एंव जल संसाधन में नहरो कैनालो पर क्षतिग्रस्त व नव निमार्ण की आवश्यकतानुसार मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा वीडियो कांफ्रेसिंग के माध्यम से उ0प्र0 के जनपदो में फैले नहरो व कैनालो पर पुल पुलिया के जीर्णोद्वार व नव निमार्ण का शुभारम्भ किया गया ।

जनपद महराजगंज के जिलाधिकारी डा0उज्ज्वल कुमार व जनप्रतिनिधि पनियरा विद्यायक/प्राकलन समिति उपाध्यक्ष ज्ञानेन्द्र सिंह,सिसवा विद्यायक प्रेमसागर पटेल,सदर जयमंगल कन्नौजिया तथा सांसद प्रतिनिधि जगदीश मिश्रा की उपस्थिति में 57 पुल पुलिया का शुभारम्भ किया गया । पूरे प्रदेश में 25050 पुल पुलिया की जीर्णोद्वार एंव नव निमार्ण किया जाना है जिसकी लागत 300 करोड की धनराशि की खर्च किये जाने का प्रस्ताव है । महराजगंज की 57 पुल पुलिया की लागत धनराशि 1661.19 करोड की होगी । जनपद में सदर विधान सभा में 13,सिसवा में 10,पनियरा में 34, कुल 57 पुल पुलिया का निर्माण होना है ।

मुख्यमंत्री द्वारा जीर्णोद्वार शुभारम्भ के अवसर पर अपने सम्बोधन में कहा कि किसानो के द्वार,उ0प्र0सरकार तथा ” जल जीवन आधार शिला” है । यू0पी0में 2 तिहाई भूमि कृषि आधारित भूमि है जिसकी सिचांई व किसानों के नहर व आवागमन हेतु पुल पुलिया का निमार्ण हुआ है परन्तु किसानों की उपयोगिया में कमी व क्षतिग्रस्त होने तथा आवागमन बाधित होने की दृष्टिगत सुविधा को सुगम बनाये जाने के निर्णय लिये गये है । जिसके तहत पुल पुलायाओं का निमार्ण कार्य सुनिश्चित किया जा रहा है। उन्होने कहा कि पुल पुलिया के निमार्ण में मानक व गुणवक्ता का विशेष ध्यान रखा जाय तथा 100 दिन में पूरा करने का निर्देश भी दिया ।

उन्होने यह भी कहा कि जन प्रतिनिधि समय समय पर दौरा कर गुणवक्ता की परख रखे । नहर की पटरियो को आवागमन को सुगम व पटरियो को सुरक्षित करने हेतु तथा मुख्य सड़क से जोडने का तारकोल पीच,इण्टरलाकिंग तथा खडन्जा का निमार्ण कराया जाय । इसके लिए जन प्रतिनिधि प्रस्ताव भी शासन को प्रस्तुत करें जिससे आगे की प्रक्रियाऐं पूरा किया जा सके । नहर की पटरियों को सडक,खडन्जा व इण्टर लाकिंग हो जाने से नहर व कैनालो की सुरक्षा होगी। प्रति वर्ष कटान व मरम्मत से निजात भी मिलेगी ।इस अवसर पर राजीव कपिल एक्शीयन खण्ड द्वितीय,विनोद कुमार वर्मा एक्शीयन खण्ड एक व राजेश गुप्ता,इमरान आलम,रविरंजन कुमार,सुनील शाही,अनिल कुमार सिंह ए0ई0 उपस्थित रहे ।