मुख्य सचिव ने विकास कार्यों का मुख्य सचिव ने जाना हाल

93

मुख्य सचिव ने की वाराणसी के विकास कार्यों की समीक्षा बैठक।


लखनऊ। मुख्य सचिव राजेन्द्र कुमार तिवारी की अध्यक्षता में वीडियो कान्फ्रेन्सिंग के माध्यम से आयोजित बैठक में वाराणसी के विकास कार्यों की समीक्षा की गयी। बैठक में वाराणसी जनपद में संचालित महत्वपूर्ण परियोजनाओं की प्रगति, वाराणसी जनपद में ऐसी पूर्ण परियोजनाओं जिनके संचालन के लिए मानव संसाधन, उपकरण व फर्नीचर आदि की आवश्यकता है, की उपलब्धता की स्थिति, नवीन परियोजनाओं की स्वीकृति आदि की परियोजनावार विस्तार से गहन समीक्षा की गयी।

मुख्य सचिव राजेन्द्र कुमार तिवारी ने कहा कि निर्माणाधीन सभी  परियोजनाएं निर्धारित टाइमलाइन के अनुसार पूरी हों तथा ऐसी पूर्ण सभी परियोजनाएं जिनके संचालन के लिए मैनपाॅवर, उपकरण व फर्नीचर आदि की आवश्यकता है, के लिए तत्काल आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित की जाये ताकि उनका लाभ प्राप्त करने के लिए जन-सामान्य को और इंतजार न करना पड़े।

राजेन्द्र कुमार तिवारी ने कहा कि जिन परियोजनाओं को पूर्ण करने के लिए अतिरिक्त धनराशि की आवश्यकता है, और पूर्व अवमुक्त धनराशि का उपभोग प्रमाण पत्र भेजा जा चुका है, सम्बन्धित विभाग तत्काल आवश्यक धनराशि अवमुक्त करें तथा इसमें किसी भी प्रकार का विलम्ब न हो।  उन्होंने  कहा कि कोविड-19 की संभावित तृतीय वेव के दृष्टिगत सर सुन्दर लाल चिकित्सालय बी0एच0यू0 में सुपर स्पेशिलिटी चिकित्सालय, सेन्ट्रल हाॅस्पिटल डी.एल.डब्ल्यूू., ई0एस0आई0सी0 चिकित्सालय पाण्डेयपुर का संचालन यथाशीघ्र कराया जाये।

मुख्य सचिव ने कहा कि जनपद वाराणसी के 87 राजस्व ग्रामों/ग्राम पंचायतों को नगर निगम में सम्मिलित किये जाने के उपरान्त इन ग्रामों में रूटीन कार्य यथा साफ-सफाई, फाॅगिंग, एण्टी लार्वा स्प्रे, नाले एवं नालियों की सफाई, कूड़ा उठान हेतु आवश्यक व्यवस्थाएं यथाशीघ्र सुनिश्चित कराई जाएं।  बैठक में प्रधानमंत्री आवास योजना के कार्यों में तेजी लाकर अधिक से अधिक पात्र लाभार्थियों को लाभान्वित कराने के निर्देश दिये गये। उन्होंने कहा कि जनपद वाराणसी शहर के अन्तर्गत सड़कों के सुन्दरीकरण, वाइडनिंग एवं जंक्शन इम्प्रूवमेन्ट के कार्य को ससमय पूर्ण कराया जाये।

वाराणसी शहर में विभिन्न स्थानों-चंचा ताल (शिवपुर), पाण्डेयपुर पोखरा (मानसिक चिकित्सालय के निकट), लहरतारा तालाब का विस्तार, क्षीर सागर (रामनगर), सगरा ताल (रामनगर), कबीरपुर के समीप स्थित ताल (रामनगर), मोती झील (महमूरगंज)-कुल 07 तालाबों/कुण्डों का संरक्षण एवं नवीनीकरण के कार्य यथाशीघ्र पूर्ण कराये जाने के निर्देश दिये गये।  अपर मुख्य सचिव पंचायती राज मनोज कुमार सिंह, अपर मुख्य सचिव सूचना नवनीत सहगल वीडियो कान्फ्रेन्सिंग के माध्यम से एवं बैठक में प्रमुख सचिव लोक निर्माण नितिन रमेश गोकर्ण, प्रमुख सचिव पर्यटन एवं संस्कृति मुकेश कुमार मेश्राम, सचिव नगर विकास अनुराग यादव, प्रबन्ध निदेशक उ0प्र0 पाॅवर कारपोरेशन लि0 पंकज कुमार सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारीगण आदि उपस्थित थे।