रूदौली क्षेत्र में खुलेआम उड़ रही आचार संहिता की धज्जियां

187

अब्दुल जब्बार एडवोकेट व आलम शेख

रूदौली क्षेत्र में आचार संहिता के नियमों की खुलेआम उड़ रही हैं धज्जियां।

अयोध्या/भेलसर। उत्तर प्रदेश समेत पांच राज्यों में चुनावी अधिसूचना जारी हो चुकी है।चुनावी अधिसूचना के साथ साथ इन राज्यों में आचार संहिता भी लग चुकी है।चुनावी माहौल पुरी तरह गरम है।रोड के किनारे,चौराहों पर,बस अड्डों के आस पास हर जगह राजनीतिक दलों के बैनर पोस्टर व होडिंग्स हटवाई जा चुकी हैं। कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए चुनावी रैलियों पर पूरी तरह पाबंदी लगा दी गई है।चुनाव आयोग पुरी तरह सक्रिय है।


रुदौली विधान सभा क्षेत्र में आचार संहिता के नियमों की खुलेआम धज्जियां उड़ती हुई दिखाई दे रही हैं।आचार संहिता के चलते सरकारी अनाज के थैलों पर से मोदी योगी की तस्वीर तो हटा दी गई लेकिन दीवारों व सड़क पर बनाए लोक निर्माण विभाग के बोर्ड पर बनी तस्वीरों को अभी तक ढका नही जा सका है।रुदौली विधान सभा के भेलसर चौराहे पर शुजागंज मोड़ पर स्थित लोक निर्माण विभाग के बोर्ड पर तथा शुजागंज के फैजे आम इण्टर कॉलेज के पास स्थित विद्युत विभाग के सौभाग्य योजना के बोर्ड पर और कई जगहों पर आचार संहिता के नियमों का उल्लंघन साफ तौर पर देखा जा सकता है।अभी तक प्रशासन का इस तरफ ध्यान नही गया है या तो प्रशासन जान बूझ कर हटवाने की जहमत नही करना चाहता है।