मुख्यमंत्री पोर्टल पर की गई शिकायत का न हो सका निस्तारण

82

मुख्य मंत्री पोर्टल पर की गई शिकायत का नही हो सका निस्तारण अधिकारियों द्वारा कागजों पर की गई खाना पूर्ति।

अब्दुल जब्बार एडवोकेट व मुदस्सिर हुसैन

भेलसर(अयोध्या)। ब्लॉक मवई क्षेत्र अंतर्गत ग्राम नेवरा में घूम रहे छुट्टा जानवरो के चलते किसानों,राहगीरों को हो रही परेशानियों को देखते हुए ग्राम सभा नेवरा निवासी समाजसेवी मुदस्सिर हुसैन खां ने 16 जून को मुख्य मंत्री पोर्टल पर ऑन लाइन शिकायत दर्ज कराई, जिसका कम्प्लेन नंबर 92217700022078 है।उन्होंने इस संदर्भ में कई बार इस समस्या को उठाते हुए शिकायत की लेकिन आज भी समस्या जस की तस बनी हुई है।सड़कों,खेतों,बागो में आज भी छुट्टा जानवर घूम रहे हैं।मुख्य मंत्री पोर्टल पर ऑन लाइन शिकायत दर्ज कराने पर यह उम्मीद जगी कि अब इस समस्या से किसानों,राहगीरों को निजात मिलेगी लेकिन मुख्य मंत्री पोर्टल पर शिकायत के बाद जब जांच खंड विकास अधिकारी मवई को सौपी गई तो समस्या का समाधान न होने के बजाए कागज की खाना पूर्ति कर पल्ला झाड़ लिया गया।जब कि एक ओर सरकार जनता की समस्याओं व उसके समाधान को लेकर अधिकारियों को सख्त आदेश दे चुकी हैं।लेकिन सरकार के मातहत सरकार की नीतियों का खुले आम मखौल उड़ा रहे हैं।इसका जीता जागता उदाहरण ब्लॉक मवई में देखने को मिला जब छुट्टा जानवरो की समस्या का समाधान अधिकारियों द्वारा कागजो पर कर दिया गया।अब सवाल यह है कि जब मुख्य मंत्री पोर्टल पर दर्ज कराई गई शिकायत का यह हाल है तो अब शिकायतकर्ता कहां अपनी समस्या समाधान कराने के लिए जाए।जब इस संबंध में खंड विकास अधिकारी मवई मोनिका पाठक से बात करनी चाही तो उनका फोन नहीं रिसीव हुआ।