खेत की रखवाली करने गये दलित की गला काट कर हत्या

68

अब्दुल जब्बार एडवोकेट व मुजतबा खां

खेत की रखवाली करने गये दलित की गला काट कर हत्या,सिर को धड़ से किया अलग,मौके पर सिर नदारद.

अयोध्या- मवई थाना क्षेत्र के ग्राम सैमसी में खेत मे लगी फसल की रखवाली करने गये एक व्यक्ति की धारदार हथियार से गला काट कर हत्या कर दी गई।घटना से क्षेत्र में सनसनी फैल गयी।
ग्राम सैमसी के राम नाथ कोरी लगभग 60 वर्ष का गांव के उत्तर दिशा स्थित शांति देवी स्मारक महाविद्यालय के सामने खेत है खेत मे ट्यूवेल भी लगा है।रामनाथ कोरी रात को ट्यूवेल पर ही लेट कर रखवाली करता था।शुक्रवार को रामनाथ भोजन करके फिर अपने ट्यूवेल पर चला गया।शनिवार को जब वह काफी देर तक वापस नही घर आया।तो उसका भतीजा राम बरन कोरी रामनाथ को बुलाने ट्यूवेल पर पहुंचा।जब वह चारपाई के निकट पहुंचा तो देखा कि रामनाथ का शव चारपाई के नीचे पड़ा था।पूरा सिर धड़ से गायब था।उसने आकर घर तथा गांव वालों को इसकी जानकारी दी।

सूचना पाकर सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण घटना स्थल पर पहुंचे तथा पुलिस को घटना के सम्बन्ध में अवगत कराया।सूचना पाकर सी ओ रूदौली राकेश श्रीवास्तव,कोतवाल मवई विश्वनाथ यादव,वरिष्ठ उप निरीक्षक राम चेत यादव घटना स्थल पर पहुंच कर शव को अपने कब्जे में लिया।फोरेंसिक विभाग की टीम भी मौके पर पहुंच कर जांच पड़ताल किया।कोतवाल विश्वनाथ यादव ने बताया कि मृतक के भतीजे राम बरन पुत्र राम केवल की तहरीर पर धोखई पुत्र अलखू के विरुद्ध अपराध संख्या 110/21 धारा 302,201 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।आरोपी फरार है।शव को पीएम के लिये भेज दिया गया है।

पुलिस की कड़ी मेहनत से मिला अधेड़ राम नाथ का सिर

आखिर कार पुलिस की कड़ी मेहनत के बाद अधेड़ का मिला सिर
क्षेत्राधिकारी राकेश श्रीवास्तव की गठित टीम ने कड़ी मेहनत के बाद थाना प्रभारी मवई विश्वनाथ यादव व चौकी प्रभारी सैदपुर विनय यादव की उपस्थिति में अधेड़ का सिर पास के ही एक समाधि स्थल की जमीन से खोदकर कड़ी मेहनत के बाद निकाला गया.
ज्ञात हो की बीती 7 तारीख की रात अयोध्या जिले के मवई थाना सैदपुर पुलिस चौकी अंतर्गत ग्राम सैमसी निवासी अधेड राम नाथ पुत्र विदेशी की धोखई कोरी ने कुल्हाड़ी से गला काट कर हत्या कर दी थी, हत्या करने के बार धोखई ने मृतक राम नाथ के सिर को पास के ही एक समाधि के पास जमीन मे गाड दिया था जिसको रुदौली पुलिस क्षेत्राधिकारी राकेश कुमार श्रीवास्तव की गठित टीम की कडी मेहनत से प्राप्त कर लिया गया है, आरोपी धोखई कोरी की तलाश अभी जारी है.