दिव्यांग महिला देख भावुक हुये उपमुख्यमंत्री

85

दिव्यांग महिला की स्थिति देख भावुक हुये उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य,तत्काल की आर्थिक मदद।इलाज सहित हर सम्भव मदद करने का दिलाया विश्वास।

लखनऊ़। उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने आगरा जनपद से आई दिव्यांग महिला श्रीमती रेनू देवी को पर्याप्त इलाज कराने तथा हर संभव मदद करने का विश्वास दिलाया।
केशव प्रसाद मौर्य आज अपने अयोध्या के दौरे के लिए जैसे ही अपने आवास से बाहर निकले ,उनके आवास के बाहर व्हील चेयर पर अपने नाबालिग बेटे के साथ बैठी एक महिला पर उनकी नजर पड़ी ।वह तुरंत गाड़ी रुकवाकर महिला के पास गए। उसकी समस्या सुनी ।
प्रार्थना पत्र लिया ।


दिव्यांग व विधवा समस्या से भावुक हुए उपमुख्यमंत्री ने तुरंत अपने पास से दिव्यांग व विधवा महिला की आर्थिक मदद की और उन्हें विश्वास दिलाया कि उनके इलाज के लिए जो भी व्यवस्था करनी होगी ,वह कराई जाएगी तथा अन्य प्रकार की जो भी समस्याएं होंगी उनका निदान किया जाएगा तथा उनके भरण-पोषण आदि का भी पर्याप्त व्यवस्था की जाएगी ।रेनू देवी पत्नी स्वर्गीय मुकेश सिंह जनपद आगरा के ग्राम सोनिगा, मौजा हाजीपुर खेड़ा, तहसील एत्मादपुर की रहने वाली हैं, जो अपनी समस्या लेकर उप मुख्यमंत्री आवास पर आयी थी।