जिलाधिकारी ने महिला पी0जी कालेज में क्षय रोग हेतु जन जागरूकता की शपथ दिलाई

86

सोनपति महिला पी0जी कालेज में क्षय रोग हेतु जन जागरूकता के लिए शपथ दिलाते हुए जिलाधिकारी ।

सुनील कुमार पाण्डेय

महराजगंज । जिलाधिकारी डा0उज्ज्वल कुमार की अध्यक्षता में सोनपति महिला महाविद्यालय के सभाकक्ष में विश्व क्षय रोग दिवस की उपलक्ष्य में जन जागरूकता का कार्यक्रम किया गया । 22 मार्च को ही क्षय रोग की दवा की खोज वैज्ञानिक एलवट कैमेट द्वारा किया गया था ।


जिलाधिकारी द्वारा क्षय रोग को नियंत्रण हेतु जन जागरूकता लाने व सभी ब्यक्ति की जानकारी के लिए शपथ भी दिलाई गयी । इसके तहत छात्रोओं ने क्षय रोग पर नाटक कर जागरूकता कार्यक्रम भी किया गया ।


जिलाधिकारी ने अपने सम्बोधन में कहा कि क्षय रोग संक्रमित रोग है इसका इलाज सभी सरकारी हास्पीटलों में जाच व दवा निःशुल्क किया जाता है परन्तु जानकारी न होने के अभाव में दवा नही करा पाते है । जागरूकता बहुत जरूरी है । बिमारी का लक्षण भी विविध है ऐसे में स्वच्छता व स्वच्छ भोजन भी बहुत आवश्यक है इसके लिए हेल्प लाईन भी जारी है हेल्प लाईन न0 1800116666 है । अगल बगल के ब्यक्ति ज्यादा समय से खास रहा है उसकी सूचना हेल्पलाईन से डाक्टर को उपलब्ध करायें । साफ सफाई के साथ खुले कमरे जिसमें जगंले व रोशनदान वाले कमरें में रहे ।


उन्होने कहा कि इस रोग के बारे में अपने,नात रिश्तेदारो भी बतायें । वाटस्प के माध्यम से जागरूकता लाने का कार्य करें,लेकिन भ्रामक कार्य न किया जाय । उन्होने छात्राओं से कहा कि आपकी सुरक्षा अहम है इसमें किसी प्रकार से आपके साथ अभद्र ब्यवहार या गलत कार्य होता है तो नजदीकी पुलिस थाना,महिला थाना या हेल्पलाईन न0 1090 पर तत्काल सूचना उपलब्ध कराये । अपनी सुरक्षा हेतु स्वंय को जागरूक होना पडेगा । जब आप जागरूक होगी तो अपराध भी कम होगा । उन्होने अभ्युदय योजना के बारे में भी जानकारिया दी ।इस अवसर पर सी0एम0ओ0डा0अशोक कुमार श्रीवास्तव,क्षय रोग प्रभारी डा0विकास श्रीवास्तव ,पी0जी0कालेज प्रबन्धक सहित भारी सख्या में छात्र छात्राऐ उपस्थित रही ।