जिलाधिकारी ने पूरा बाजार क्षेत्र का किया निरीक्षण दिए आवश्यक निर्देश

77

अयोध्या- जिलाधिकारी अनुज कुमार झा ने प्रभारी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉक्टर अरविंद चतुर्वेदी व मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ घनश्याम सिंह के साथ आज तहसील सदर के विकासखंड पूरा बाजार क्षेत्रान्तर्गत स्थिति ग्राम पंचायत सरेठी का भ्रमण कर निगरानी टीमों द्वारा घर-घर भ्रमण कर कोविड-19 के प्रति सजगता, संभावित रोगियों/कोविड के लक्षण वाले व्यक्तियों व बाहर से आने वाले व्यक्तियों का चिन्हीकरण, जांच एवं आवश्यकता अनुसार दवा किट वितरण अभियान के स्थिति का जायजा लिया।

निरीक्षण के दौरान मौके पर निगरानी टीम के सदस्यों द्वारा कोविड संक्रमण से बचाव संबंधी सभी दिशानिर्देशों का अनुपालन करते हुए स्वयं को सुरक्षित रखते हुए घर-घर भ्रमण कर उक्त कार्यों से संबंधित विवरण एकत्रित करते हुए पाया। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने मौके पर उपस्थित ए0एन0एम0 उर्मिला तिवारी से उनके साथ आशा व आंगनबाड़ी कार्यकत्री द्वारा ग्राम में घर-घर भ्रमण कर लोगों को संक्रमण से बचाव संबंधी जानकारी प्रदान करने, बाहर से आने वाले व्यक्तियों की सूची तैयार करने, कोविड-19 के लक्षण वाले व्यक्तियों की पहचान कर उनकी सूची तैयार करने व उन्हें मेडिसिन किट उपलब्ध कराने तथा उनकी कोविड-19 की जांच कराने के स्थिति की विस्तृत जानकारी ली तथा आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि दिनांक 5 मई से दिनांक 9 मई तक निगरानी टीम द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में घर घर भ्रमण कर लोगों को कोविड-19 के प्रति सजगता के बारे में जानकारी दी जा रही है और संभावित रोगियों/कोविड के लक्षण वाले व बाहर से आने वाले व्यक्तियों की पहचान कर आवश्यकतानुसार उन्हें तत्काल मेडिसिन किट उपलब्ध कराने व कोविड जांच कराने का कार्य किया जा रहा है। जिलाधिकारी ने निगरानी टीम द्वारा किए जा रहे कार्यों में समस्त लेखपाल, सचिव, कोटेदार के साथ के हाल में ही चुने गए प्रधानो को भी टीम के साथ घर-घर भ्रमण कर पूर्ण सहयोग प्रदान करने को कहा। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने जनपद के समस्त नागरिकों से अपील की कि किसी भी व्यक्ति को कोविड-19 का लक्षण यदि है तो वह निगरानी समितियों द्वारा गांव में घर-घर भ्रमण के दौरान खुलकर बताएं जिससे उनको तत्काल दवा किट उपलब्ध कराया जा सके अथवा आवश्यकतानुसार बेहतर इलाज इलाज प्रारंभ किया जा सके। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने बाहर से आने वाले व्यक्तियों का विवरण एकत्रित कर राहत पोर्टल पर उनकी फीडिंग भी सुनिश्चित कराने के भी निर्देश दिए जिससे सरकार द्वारा प्रदान किए जाने वाले सुविधाओं/योजनाओं से उन्हें लाभान्वित किया जा सके।
इस अवसर पर एम0ओ0आई0सी0/अधीक्षक पूरा बाजार डॉक्टर अमित वर्मा बी0पी0एम0 मो0 अफज़ल, सी0एच0ओ0 ओमकार पूरी, आशाबहू शकुंतला व मीना यादव तथा संबंधित आंगनबाड़ी कार्यकत्री भी उपस्थित रहे।