जिलाधिकारी ने अति संवेदनशील व संवेदनशील क्षेत्रों का किया निरीक्षण

92

अयोध्या। जिलाधिकारी अनुज कुमार झा ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शैलेश कुमार पांडेय, उपजिलाधिकारी रूदौली विपिन कुमार सिंह तथा अन्य पुलिस अधिकारियों के साथ तहसील रूदौली की अति संवेदनशील व संवेदनशील क्षेत्रों व बूथों का किया सघन भ्रमण व निरीक्षण। निरीक्षण के दौरान प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालय सरेठा, उच्च प्राथमिक विद्यालय पारा पहाड़पुर, प्राथमिक विद्यालय नेवरा, प्राथमिक विद्यालय कोपेपुर, मतदेय स्थल शाहपुर आदि का किया निरीक्षण। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने लोगों को बताया कि शासन एवं जिला प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है कि निष्पक्ष भयमुक्त वातावरण में पंचायत चुनाव सकुशल सम्पन्न कराया जाय। उन्होंने लोगों से इसमें सहयोग की अपील की है।

उन्होंने जनसामान्य से अपील की है कि वे किसी भी प्रकार के प्रलोभन में न आयें। शराब मदिरा आदि से दूर रहे, न तो किसी से भयभीत हो और न ही किसी से डरे, निष्पक्ष रहे। उन्होंने प्रत्याशियों को सख्त हिदायत दी है कि किसी को न तो डराये और न ही डराये तथा न ही किसी प्रकार का प्रलोभन आदि दें न ही मदिरा आदि वितरण करायें। यदि इस प्रकार की सूचना पायी जायेगी तो सम्बंधित प्रत्याशी के खिलाफ राज्य निर्वाचन आयोग एवं शांति व्यवस्था को बनाये रखने हेतु शासन द्वारा दिये गये निर्देशों के अनुपालन में सम्बंधित के खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही की जायेगी।

जिलाधिकारी एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने लोगों से अपील की है कि यदि उन्हें कोई प्रलोभन देता है अथवा डराता धमकाता है अथवा किसी भी स्थल पर मदिरा आदि के वितरण की सूचना मिलती है तो कन्ट्रोल रूम सम्बंधित तहसील के उपजिलाधिकारी, क्षेत्राधिकारी एवं थाना प्रभारियों को सूचना दें। सूचना देने वाले व्यक्ति का नाम व पता गोपनीय रखा जायेगा। जिलाधिकारी ने प्रत्याशियों से कहा कि बिना अनुमति प्राप्त किसी भी वाहन का उपयोग प्रचार प्रसार में कदापि न करें, अन्यथा सख्त कार्यवाही की जायेगी।